CG ACB News: फरार राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, जमीन सीमांकन के नाम पर लिए थे 50 हजार की रिश्वत, एसीबी ने पकड़ा...

CG ACB News: 50 हजार रिश्वत मामले में फरार राजस्व निरीक्षक को एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले एसीबी ने आरोप के साथी राजस्व निरीक्षक को भी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था।

Update: 2025-04-23 14:17 GMT

CG ACB News: जीपीएम। छत्तीसगढ़ के जीपीएम में जमीन सीमांकन के बदले 50 हजार की रिश्वत लेने वाले फरार आरोपी राजस्व निरीक्षक को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया था। एसीबी की टीम ने इससे पहले आरोपी के साथ शामिल उसके साथी राजस्व निरीक्षक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

दरअसल, शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर निवासी आंदु गौरेला-पेंड्रा मरवाही से जमीन सीमांकन के एवज में 50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। इस मामले में एक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया था। वहीँ, रिश्वत की मांग करने वाला राजस्व निरीक्षक फरार चल रहा था।

फरार राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज ने एसीबी के लगातार पतासाजी व बढ़ते दबाव के चलते आज एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय बिलासपुर में सरेंडर किया। एसीबी बिलासपुर ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 7 पीसी एक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।

मालूम हो कि शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में उसके पिता के नाम पर 02 एकड़ कृषि जमीन के सीमांकन करने के एवज में राजस्व निरीक्षक गौरेला घनश्याम भारद्वाज द्वारा 50,000 रिश्वत की मांग की गई थी। 15 अप्रैल को रिश्वती रकम लेने में मध्यस्थता करने वाले राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन (राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज का साथी) को 50,000 रू. रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। साथ ही रिश्वत रकम 50,000 जप्त कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी। आरोपी अभी जेल में है।

रिश्वत की मांग करने वाले राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया था, जिसे आज एसीबी बिलासपुर द्वारा गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल कराया गया है।

Tags:    

Similar News