CG ACB EOW Raid: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की कार्रवाई, पूर्व विधायक समेत दर्जनों ठिकानों पर छापा, जाने क्या है मामला?

CG ACB EOW Raid: सुकमा जिले में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने छापा मारा है. जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है.

Update: 2025-04-10 05:39 GMT

Chhattisgarh ACB-EOW Raid

CG ACB EOW Raid: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर है. सुकमा जिले में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने छापा मारा है. जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है. 

जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार की सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने सुकमा जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा. तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े मामले में टीमें सुबह से ही पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के ठिकानों पर पहुंची. इनके करीबियों के ठिकानो पर भी टीम जांच कर रही है. जिले के कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा समेत दर्जनों ठिकानो पर टीमें जांच कर रही हैं. 

टीम सभी से पूछताछ कर रही है. जिनके यहाँ जांच चल रही है उनमे पूर्व विधायक सीपीआई नेता मनीष कुंजाम, कोंटा प्रबंधक - शरीफ़ खान, पालाचलमा प्रबंधक - वेंकट रवाना, फूलबगड़ी प्रबंधक- राजेशेखर पुराणिक, जगरगुंडा प्रबंधक- रवि गुप्ता, मिशिगुडा प्रबंधक- राजेश आयतु और एर्राबोर प्रबंधक - महेंद्र सिंह शामिल है. 

बता दें, यह कार्रवाई तेंदूपत्ता बोनस फर्जीवाड़े मामले को लेकर हुई है. सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि मामले घोटाले के आरोप लगे थे. आरोप था ग्रामीण आदिवासी संग्राहकों को 6 करोड़ रुपए बांटने थे गबन के आरोप लगा था. इस मामले में सुकमा डीएफओ अशोक पटेल पर कार्यवाही करते हुए निलंबित भी किया जा चूका है. वही, कुछ दिनों पहले ही रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी थी. 

Tags:    

Similar News