CG ACB Action: रिश्वतखोर निरीक्षक, पटवारी, बाबू गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

CG ACB Action: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने तीन अधिकारी-कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। तीनों कार्रवाई अलग अलग शिकायतों पर की गई है।

Update: 2025-03-28 12:53 GMT
CG ACB Action: रिश्वतखोर निरीक्षक, पटवारी, बाबू गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एसीबी की टीम ने तीन घूसखोर लोकसेवकों को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में आदिवासी विकास विभाग का मंडल निरीक्षक, पटवारी और बाबू शामिल है। तीनों कार्रवाई बिलासपुर और सूरजपुर में हुई है। नीचे देखें पूरी डिटेल्स...

बिलासपुर में मंडल निरीक्षक गिरफ्तार

दरअसल, प्रार्थी राजेंद्र जांगडे, ग्राम कुटराबोड़, जिला सक्ती द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसका बेटा बालक अनुसूचित जाति बालक आश्रम कुटराबोड़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में चौकीदारी / रसोइया का कार्य करता है। छात्रावास में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था जिससे उसके बेटे को उसके पद से हटा दिया गया था, जिस पर प्रार्थी द्वारा आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ति के जैजैपुर कार्यालय में पदस्थ मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर से संपर्क करने पर पुनः सेवा में लेने के एवज में उसके 1.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडवाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान 1 लाख रूपये में सहमति बनी और आरोपी द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 50,000 रू. रिश्वत ले लिया गया था। आज ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को बची हुई राशि 50,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

सूरजपुर में पटवारी गिरफ्तार

पीड़ित राजेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम गोविंदपुर, तहसील-प्रतापपुर जिला-सूरजपुर द्वारा एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा लगभग 13000 वर्गफूट जमीन खरीदने हेतु सौदा तय किया गया था जिसकी जांच कर चौहदी बनाने हेतु पटवारी गोविंदपुर मोगेन्द्र प्रताप सिंह से मिलने पर उनके द्वारा 15,000 रू रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रार्थी पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। अतः शिकायत का सत्यापन पश्चात् एसीबी अंबिकापुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 28.03.2025 को 15,000 रूपये रिश्वती रकम लेते हुये पटवारी मोगेन्द्र प्रताप सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

सूरजपुर में रिश्वत लेते बाबू पकड़ाया

पीड़ित शिवचरण कुमार, ग्राम पोड़ी, तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर का निवासी है। उसके द्वारा एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की गई थी कि उसके भाई की मृत्यु दंतैल हाथी के हमले में होने से शासन से मिलने वाले हाथी क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि 6 लाख रूपये प्राप्त करने के लिये उसके द्वारा वन विभाग प्रतापपुर में आवेदन करने पश्चात् मृतक के वारिसान के नाम प्रस्ताव हेतु वन विभाग द्वारा तहसील कार्यालय प्रतापपुर से जानकारी मांगी गई थी, जहां प्रार्थी के द्वारा संपर्क करने पर वहां पदस्थ बाबू बृजभान सिंह के द्वारा जानकारी भेजने के लिये 20,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई।

प्रार्थी आरोपी बाबू को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान 10,000 रूपये में सहमति बनने के पश्चात् आज  ट्रेप आयोजित कर बाबू बृजभान सिंह को 10,000 रूपये रिश्वती रकम लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

Tags:    

Similar News