CG Aanksha Toppo News: मंत्री पर अभद्र टिप्पणी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर FIR, पढ़िए क्या है मामला, क्यों दर्ज हुआ एफआईआर

CG Aanksha Toppo News: छत्तीसगढ़ की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करने और शेयर करने का आरोप है। मंत्री समर्थकों ने उत्तर छत्तीसगढ़ के आठ थानों में यू ट्यूबर आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

Update: 2026-01-19 06:22 GMT

CG News: सरगुजा। छत्तीसगढ़ की एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करने और शेयर करने का आरोप है। मंत्री समर्थकों ने उत्तर छत्तीसगढ़ के आठ थानों में यू ट्यूबर आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

अंबिकापुर कोतवाली के अलावा मंत्री समर्थकों ने बलरामपुर, रामानुजगंज, रामचंद्रपुर, विजयनगर और बैकुंठपुर थाने में आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर की मांग की थी। शिकायत के बाद रामानुजगंज पुलिस ने BNS की धारा 296, 353(2) और बैकुंठपुर पुलिस ने 336(4), 351(2), 353(2), 356(1) के तहत एफआईआर दर्ज किया है।

बता दें कि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री समर्थकों ने अलग-अलग थानों में आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में लिखा है, आकांक्षा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘फॉलोअर्स’ और ‘व्यूज’ बढ़ाने के लिए सम्मानित जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाती हैं। मंत्री के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी व्यक्तिगत अपमान से कहीं बढ़कर राजनीतिक और सामाजिक मर्यादा का खुला उल्लंघन है। इस तरह के कृत्य से समाज में गलत संदेश जाता है और राजनीतिक शुचिता प्रभावित होती है। मंत्री समर्थकों ने शिकायत में साफ लिखा है, जब तक इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि यूट्यूबर आकांक्षा के खिलाफ इसके पहले भी थाने में शिकायत की गई थी,जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल किया था। इस मामले में सीतापुर पुलिस ने आकांक्षा को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया था।

इस वीडियाे ने बढ़ाया विवाद

उत्तर छत्तीसगढ़ इलाके में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए धूम मचाने वाली एक महिला यू ट्यूबर के एक वीडियो ने मंत्री समर्थकों की नाराजगी बढ़ा दी है। यू ट्यूबर ने एक वीडियो में छत्तीसगढ़ के एक कद्दावर आदिवासी मंत्री के खिलाफ जमकर कमेंट्स कर दिया है। नाराज मंत्री समर्थकों ने एक,दो नहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के आठ थानों में आंकाक्षा टोप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया में तेजी के साथ शेयर हो रहे वीडियो की जमकर चर्चा भी हो रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने वीडियो को लेकर चर्चित और चर्चा बटोरने वाली यू ट्यूबर आंकाक्षा टोप्पो ने हाल ही में एक नया वीडियाे जारी किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है। लोग इसे तेजी के साथ शेयर भी कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आंकाक्षा टोप्पो छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री व उत्तर छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम पर जमकर निशाना साधा है। वीडियो में पहले वे एकरिंग करती नजर आती है, फिर बातचीत का आडियो जारी करती है। बातचीत के आडियो में एक तरफ रामविचार नेताम की आवाज आती है और दूसरी तरफ कोई ग्रामीण है जो अपने काम के सिलसिले में उसे दूसरी बार फोन लगा लेते हैं। दूसरी मर्तबे कॉल रिसीव करते ही मंत्री नेताम ग्रामीण को फटकारते सुनाई देते हैं। आडियो में वे बोलते सुनाई दे रहे हैं कि बार-बार फोन क्यों लगा रहे हो। काम है तो कलेक्टर के पास जाओ, तहसीलदार है,एसडीएम है। मंत्री काम करेगा क्या। उनकी डांट फटकार सुनकर ग्रामीण सहम जाता है और आवाज भी सहमे-सहमे आता है। आडियो क्लीपिंग सुनाने के बाद आकांक्षा टोप्पो अपनी बात कहते सुनाई देती हैं। सीएम को सलाह भी दे रही हैं कि ऐसे मंत्रियों को निकाल बाहर करें। नहीं निकाले तो भाजपा का.......। यू ट्यूबर आकांक्षा टोप्पो का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News