CG 12th Result 2024: माशिमं ने 12वीं द्वितीय परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे देखिए अपना रिजल्ट

CG 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं, बारहवीं के द्वितीय परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

Update: 2024-09-13 10:29 GMT

CG 12th Result 2024 रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं, बारहवीं द्वितीय परीक्षा के नतीजे जारी कर दिया है। बता दें, नई शिक्षा पॉलिसी के तहत सप्लमेंट्री की बजाए दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी। द्वितीय मुख्य परीक्षा में करीब 35 हजार विद्यार्थी शरीक हुए थे। इस www.cgbse.nic.in लिंक से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 37,578 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 35,616 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 18,250 बालक तथा 17,366 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 35,615 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11,609 है अर्थात् कुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 33.47 तथा बालकों का प्रतिशत 31.75 है।

परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3,033 (8.52 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 7,823 (21.96 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 752 (2.11 प्रतिशत) है। 01 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 01 परीक्षार्थी के परिणाम नकल प्रकरण की श्रेणी में रोका गया है।

परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट https://www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है...



Tags:    

Similar News