Bilaspur News: टीसी लेने कॉलेज गई छात्रा को प्रचार्या ने मारा तमाचा, वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने नहीं लिखी FIR
Bilaspur News: टीसी लेने कॉलेज गई छात्रा को प्राचार्या ने थप्पड़ जड़ दिया। कॉलेज में ही पदस्थ शिक्षिका के पति ने भी छात्रा से अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान वीडियो बना रहे युवक के मोबाइल पर हाथ मारते हुए प्राचार्या ने वीडियो बंद कर दिया। घटना का वीडियो होने के बाद भी पुलिस ने केवल शिकायत लेकर छात्रा को चलता कर दिया। एफआईआर नहीं की।
Bilaspur News: बिलासपुर। खेल कोटे से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से फीस अधिक होने से टीसी लेने पहुंची थी। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या ने छात्रा को तमाचा जड़ दिया। वहां मौजूद शिक्षक ने भी छात्रा से अभद्रता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बावजूद इसके पुलिस ने सिर्फ शिकायत लेकर छात्रा को चलता कर दिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
रतनपुर के ग्राम नेवसा स्थित बीआर साव कॉलेज में टीसी लेने गई छात्रा को वहां की प्राचार्या अंजना साहू ने तमाचा जड़ दिया। ग्राम नेवसा स्थित बीआर साव कॉलेज में बिलासपुर के राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव ने खेल कोटे से प्रवेश लिया था। फर्स्ट और सेकंड ईयर के बाद फाइनल ईयर में कॉलेज का शुल्क बढ़ गया। जिसको वहां नहीं कर पाने पर छात्रा ने टीसी देने के लिए प्राचार्या को कहा। प्राचार्या अंजना साहू ने आवेदन करते हुए नो ड्यूज भरने को कहा।
छात्रा की शिकायत के अनुसार उसने पूर्व में भी प्राचार्या को कई बार टीसी देने के लिए कहा है। प्राचार्या उन्हें हर बार रमेश साहू सर से मिलने के लिए भेज देती है। रमेश साहू के द्वारा हर बार छात्रा से अभद्रता किया जाता है। बता दे कि रमेश साहू प्राचार्या अंजना साहू के पति हैं। प्राचार्या के निर्देश पर छात्रा फिर से एक बार रमेश साहू सर के पास गई जिस पर फिर से रमेश साहू के द्वारा अभद्रता की गई। जिस पर छात्रा भी आक्रोशित हो गई।
दोनों के मध्य तेज आवाज में बात होने लगी। आवाज सुन प्राचार्या वहां पहुंची और नाराज होकर छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का छात्रा के साथ गया एक युवक वीडियो बना रहा था। उस पर भी प्राचार्या ने हाथ मारकर बंद कर दिया।
छात्रा ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की है। पर छात्रा को केवल शिकायत लेकर चलता कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से आवेदन मिला है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।