Bilaspur News: स्टंटबाजी के लिए कार की खिड़की पर लटके युवक, पुलिस ने फिर जो किया भूलेंगे नहीं आप, देखें वीडियो
Bilaspur News:
बिलासपुर। बिलासपुर में तेज रफ्तार में चलती गाड़ी की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करते युवकों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ईको वाहन में खिड़की से बाहर निकल कर दो युवक स्टंट कर रहे है और वाहन की स्पीड काफी ज्यादा तेज है। पीछे से आ रहे एक वाहन चालक ने इसे रिकॉर्ड किया और वायरल कर दिया। जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने इन युवकों को पकड़ कर अच्छा मजा चखाया।
दरअसल, 17 मई को थाना सिटी कोतवाली को एक वीडियो मिला, जिसमें कुछ युवक ईको वाहन में खिडकी में लटककर स्टंट करते, मस्ती करते दिखे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रजनेश सिंह द्वारा वाहन चालक के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा वीडियो में दिख रहे ईको वाहन नंबर सीजी 10 बी.डी. 5407 का पता किया गया। नीचे देखें वीडियो...
वाहन विजय उर्फ मनोज कौशिक पिता बलराम कौशिक निवासी तिफरा बाजार मोहल्ला का होना पाया गया। वाहन चालक का पता तलाश कर चालक विजय उर्फ मनोज कौशिक शराब के नशे में गाडी चलाते मिला। वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185 एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशि से दंडित करने इस्गाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया तथ वाहन में बैठे अन्य युवको को उनके भवष्यि को ध्यान देते हुए कठोर समझाईश दी गई। बिलासपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करे तथा इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करे।