Bilaspur News: लोफंदी में जहरीली शराब से सात की मौत, पीसीसी ने बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लोफंदी में जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई है। पीसीसी ने छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया को जांच दल का संयोजक बनाया है।

Update: 2025-02-08 12:17 GMT
Bilaspur News: लोफंदी में जहरीली शराब से सात की मौत, पीसीसी ने बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी
  • whatsapp icon

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई है। चुनावी माहौल में लाेफंदी की घटना के बाद जिले की राजनीति भी उसी अंदाज में गरमाने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पीसीसी के महामंत्री संगठन एवं प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू ने मामले की जांच करने के लिए छह सदस्यीय जांच दल का गठन किया है।

मस्तूरी के विधायक दिलीप लहरिया को संयोजक बनाया है। जांच दल में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक रश्मि सिंह,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक व राजेंद्र साहू को सदस्य बनाया है। जांच दल को मौके पर जाकर ग्रामीणों से बात करने और रिपोर्ट देने कहा गया है।



 


Tags:    

Similar News