Bilaspur News: आवारा कुत्तों का आतंक...स्कूल में घुसकर चार बच्चों को काटा, अस्पताल में इलाज जारी
Bilaspur News:–आवारा कुत्ते ने स्कूल में घुस चार बच्चों को काट लिया। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले सप्ताह पीएमश्री स्कूल में भी घुसकर आवारा कुत्तों ने एक बच्चे और दो शिक्षिकाओं को काटा था।
Kutte Ne School Me Ghuskar Bache Ko Kata: बिलासपुर। पीएमश्री स्कूल खमतराई के बाद एक बार एक सकरी क्षेत्र के सरकारी स्कूल में कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। सकरी माध्यमिक विद्यालय में घुसे आवारा कुत्ते ने चार मासूम बच्चों को काट कर लहूलुहान कर दिया। शिक्षकों में किसी तरह मशक्कत कर बच्चों को बचाया। कुत्ते के हमले के बाद स्कूल में अफरा– तफरी का माहौल बन गया। कुत्ते के काटने से घायल तीन स्कूली बच्चों को सिम्स वहीं एक बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आवारा कुत्तों के चलते राहगीरों के अलावा स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सकरी माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को स्कूल संचालित हो रहा था और बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। किसी दौरान एक आवारा कुत्ता स्कूल में घुस गया और स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा मोना यादव पिता नवल यादव के पैरों में दांत गड़ा काट दिया। फिर यादव मोहल्ला निवासी तमन्ना साहू और सूरज को कुत्ते ने काटा। कुत्ते की हरकत देख शिक्षकों ने किसी तरह बच्चों को बचाया। इस दौरान कुत्ते ने गांव नवदा से मामा घर आए एक बच्चे को भी काट लिया। कुत्तों के काटने से घायल तीन बच्चों को सिम्स वहीं एक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खमतराई पीएमश्री स्कूल में भी हुई थी घटना:–
पीएम श्री स्कूल खमतराई में भी आवारा कुत्ते ने घुस एक बच्चे को काटा फिर बच्चे को बचाने आए दो शिक्षिकाओं को भी काट लिया था। कुत्ते ने एक शिक्षिका के तो पैर का मांस ही नोंच कर शरीर से अलग कर दिया था।
बता दे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के आसपास के आवारा कुत्तों की जानकारी देने के आदेश शिक्षा विभाग ने पहले ही जारी किए थे। इसके बाद बिलासपुर डीईओ विजय टांडे ने स्कूलों में बाउंड्रीबॉल की स्थिति जानने प्राचार्यों को खत लिखकर जानकारी मांगी है।