Bilaspur News: खुद को तहसीलदार बता फेसबुक पर युवती से की दोस्ती, फिर फर्जी आईडी बना फोटो और मोबाइल नंबर किया वायरल
Bilaspur News: खुद को तहसीलदार बता युवक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती की और नम्बर ले बात करने लगा। सच्चाई सामने आने पर युवती ने जब युवक से बात बंद की तो फिर उसकी फेसबुक में फर्जी आईडी बना फोटो और वीडियो वायरल कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur News: बिलासपुर। जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला में रहने वाले युवक ने खुद को तहसीलदार बताकर युवती से दोस्ती की। इसके बाद युवक की पोल खुलने पर युवती ने बातचीत बंद कर दी। तब युवक ने फर्जी आइडी बनाकर युवती का मोबाइल नंबर और फोटो वायरल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अपनी तस्वीर और मोबाइल नंबर वायरल करने की शिकायत की है। युवती ने बताया कि 2022 में उसकी पहचान जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला निवासी आशुतोष उपाध्याय से हुई थी। इस दौरान युवक ने खुद को मुंगेली जिले का तहसीलदार बताया। उसने युवती से मोबाइल पर बातचीत शुरू की। कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि युवक उससे झूठ बोल रहा है। तब उसने युवक से बातचीत बंद कर दी। इस पर वह अलग-अलग नंबर से काल कर अश्लील बातचीत करने लगा। परेशान होकर युवती ने उसका नंबर ब्लाक कर दिया। तब युवक ने इसी वर्ष अक्टूबर महीने में जयंती भट्टाचार्य के नाम से फर्जी आइडी बनाकर युवती का फोटो और मोबाइल नंबर वायरल कर दिया।
नंबर वायरल होने पर युवती को अलग–अलग नंबरों से अश्लील कॉल आने लगे। युवती ने पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 79, 351(2), 204 और आइटी एक्ट की धारा 67, 67 (ए), 66 (सी) के तहत जुर्म दर्ज कर लिया। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश और एडिशनल एसपी पंकज पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस ने कुछ ही घंटे में आरोपित युवक को उसके गृहग्राम मुलमुला जिला जांजगीर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।