Bilaspur News: ग्लोबल अकादमी बोर्ड में बिलासपुर के प्रोफेसर त्रिपाठी...

Bilaspur News: नेचुरल उतपादो की वैश्विक अकादमी है एनपीआरए. यह ग्लोबल. अकादमी विभिन्न नेचुरल उत्पादों से लोगों के लिए जनोपयोगी शोध करती है एवं लोगों को स्वस्थ रखने के लिए दवाइयो के निर्माण में सहयोग देती है. इसके लिए वह जनरल और किताबें भी प्रकाशित करते हैं.

Update: 2024-11-11 14:42 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। नेचुरल उत्पादों की वैश्विक अकादमी एनपीआरए में भारतीय उपमहाद्वीप से बिलासपुर के प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी का चयन बोर्ड सलाहकार के रूप में हुआ है।

इस अकादमी के लिए पूरे विश्व से अलग-अलग उपमहाद्वीपों से ही चयन किया जाता है। वर्तमान में इसके अध्यक्ष अमेरिका में कार्यरत भारतीय प्रोफेसर पवन कुमार अग्रवाल है। यह अकादमी दो जर्नल भी निकालती है, जो पूरे विश्व में प्रसारित होते हैं। बिलासपुर के प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी रसायन शास्त्र के प्राध्यापक हैं, जो शासकीय राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय से अवकाश प्राप्त हैं. इसके बाद इस ग्लोबल बोर्ड के लिए सेवाएं दे रहे हैं।

यह ग्लोबल, अकादमी विभिन्न नेचुरल उत्पादों से लोगों के लिए जनोपयोगी शोध करती है एवं लोगों को स्वस्थ रखने के लिए दवाइयो के निर्माण में सहयोग देती है। इसके लिए वह जनरल और किताबें भी प्रकाशित करते हैं।

इस अकादमी का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक उत्पादों की ओर ले जाना है। पूरे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से रासायनिक और बायोलॉजिकल जानकारियां लेकर लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।

2006 से शुरू हुआ यह कार्य अब बहुत आगे बढ़ चुका है। इसके लिए अकादमी को कई बार सम्मानित किया जा चुका है इंग्लैंड के प्रोफेसर गेराल्ड ब्लू,डैन इसके अध्यक्ष हैं।

Tags:    

Similar News