Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में ड्रग स्मलिंग के मामले में जांच में पुलिस ले रही CA की मदद, जाने मामला
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे के खिलाफ एंड टू एंड कार्यवाही बिलासपुर पुलिस कर रही हैं। इसमें नशे के सप्लायरों के अलावा खेल में शामिल बड़े खिलाड़ियों तक भी पुलिस पहुंच रही है। नशा सप्लायरों ने करोड़ो रुपए नशे के कारोबार से बना संपत्ति बनाया है। जिसकी जांच पुलिस सीए से करवा रही है।
Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ड्रग स्मगलिंग के मामले में पुलिस को जांच हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट को शामिल करना पड़ा है। पिछले दिनों नशीली दवाओं का जखीरा पुलिस ने पकड़ा था जांच में जानकारी मिली कि ड्रग स्मगलर्स ने स्मलिंग से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। जिसकी जांच के लिए पुलिस का की मदद ले रही है। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।
सिविल लाईन पुलिस और एसीसीयू ने पिछले दिनों मिनी बस्ती में दबिश देकर तीन महिलाओं और एक नाबालिक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जानकारी मिलने पर पुलिस ने रायपुर के तेलीबांधा संचालित राजधानी मेडिकल स्टोर के संचालक और बालाघाट से आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पुलिस ने 31 लाख रुपए का नशीली दवाएं जब्त की थी। पुलिस की जान जैसे-जैसे आगे बढ़ी तो पता चला कि नशे का कारोबार शहर में जड़े जमा चुका है। इसमें मेडिकल से संबंधित कई व्यवसायी भी प्रत्यक्ष– अप्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित है। नशे के कारोबार से करोड़ों रुपए पैडलरों ने कमाए हैं।
सीए को किया जांच में शामिल
पुलिस ने जिन स्मगलर्स को गिरफ्तार किया था उनके पास से अब तक तीन कार,दो बुलेट,चार स्कूटी जब्त की है। इसके अलावा चार जगहों पर जमीन और मकान समेत करोड़ो रुपए की संपत्ति की जानकारी जुटाई है। पुलिस की जांच में तस्करों के बैंक अकाउंट में जमा पूंजी और शेयर ट्रेडिंग में निवेश की जानकारी आने के बाद अब पुलिस स्मगलर्स की कमाई और संपत्ति तथा इन्वेस्टमेंट्स की जांच में चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद ले रही है। जांच में बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी से जुटाई जा रही है।
मेडिकल व्यवसाईयों तक भी पहुंचेगी पुलिस
बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार को जड़ से खत्म करने की ठान रखी हैं। इसके लिए पुलिस एंड टू एंड कार्यवाही कर रही है। पुलिस सबसे पहले 26 सितंबर को मिनी बस्ती पहुंची थीं। पुलिस ने पहली कार्यवाही 26 सितंबर को की थी। जिनमें मिनी बस्ती की कल्पना कुर्रे और एक नाबालिक को पकड़ा। उनसे पूछताछ के बाद इस परिवार की सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया। जो समरी जानकारी के आधार पर पुलिस ने रायपुर के तेलीबांधा स्थित मेडिकल व्यवसाई विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम की गिरफ्तारी की गई। साथ ही एक टीम ने बालाघाट जाकर शेख जावेद को गिरफ्तार किया। अब पुलिस पूछताछ के आधार पर जल्द ही बड़े मेडिकल व्यापारियों तक पहुंचने वाली है।