Bilaspur News: ASP से भिड़े व्यापारी, अवैध पार्किंग को लेकर जमकर हुई बहसबाजी, व्यापारी बोला- आपकी पढ़ाई को दाद देता हूं... देखिये Video

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब एडिशनल एसपी (Traffic ASP Ramgopal Kariyare) और व्यापारी आपस में भीड़ गए.

Update: 2025-11-25 04:55 GMT

Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब एडिशनल एसपी (Traffic ASP Ramgopal Kariyare) और व्यापारी आपस में भीड़ गए. दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाने लेकर दोनों पक्षों में खूब बहस हुई. इतना ही नहीं व्यापारी ने एडिशनल एसपी से कह दिया, आपकी पढ़ाई को दाद देता हूं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

एडिशनल एसपी और व्यापारी में क्यों हुई बहस 

मामला जिले के गोलबाजार और सदर बाजार का है. एडिशनल एसपी (ट्रैफिक) गोपाल करियारे अपनी टीम के साथ सड़क लबाजार और सदर बाजार जैसे व्यस्ततम इलाके में यातायात व्यवस्था जायजा लेने पहुंचे थे. वे यातायात व्यवस्था बना रहे थे. ताकि आमजन को कोई समस्या न हो. इस दौरान वो सड़क किनारे से दुकानों और ठेलों का अतिक्रमण हटवा रहे थे. साथ ही अवैध पार्किंग पर कार्रवाई कर रहे थे. 

अवैध पार्किंग को लेकर हुआ विवाद 

एएसपी गोपाल करियारे व्यापारियों को समझा रहे थे कि अपनी गाड़ियां सड़क पर न खड़ी करें. इसी बीच एक व्यापारी एएसपी गोपाल की बात सुनकर दुकान से बाहर आ गया. और एएसपी से कहने लगे सड़क किनारे पट्टी पुलिस ने ही लगाई है. इसपर एएसपी गोपाल करियारे ने कहा, ग्राहकों की बाइक सड़क किनारे खड़ी करने की बात कही जा रही है. जिसके बाद व्यापारी और उनकी बहस होने लगी.

व्यापारी ने कहा- आपकी पढ़ाई को दाद देता हूं

व्यापारी ने कहा, इसका मतलब ग्राहक पैदल इतनी दूर दुकान आएंगे. जबरदस्त है सर, आपकी पढ़ाई को दाद देता हूं, आप गलत बात बोलेंगे तब इसका विरोध करेंगे. वीडियो बनाओ क्या एक भी गाड़ी पार्किग के अंदर नहीं है. वहीँ, पुलिस का कहना है. ट्रैफिक सुधारने के लिए सड़क को खाली करना आवश्यक है. सड़क किसी की निजी संपत्ति नहीं है. जिसके बाद वो चले. एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे और स्थानीय व्यापारियों के बीच हुई बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो...



Tags:    

Similar News