Bilaspur News: बहू ने सास को घसीट-घसीट कर पीटा, हुई मौत...

Bilaspur News: घर का काम करने से इंकार करने पर नाराज बहू ने सास को घसीट घसीट कर पीटा। घायल सास की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में अपराध दर्ज कर बहु को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2024-10-29 07:50 GMT
Bilaspur News: बहू ने सास को घसीट-घसीट कर पीटा, हुई मौत...
  • whatsapp icon

Bilaspur News बिलासपुर। घर का काम करने से मना करने पर नाराज बहू ने अपनी सास की लात-घूसे से पीटते हुए उसे घसीट-घसीटकर मारा गंभीर चोट आने पर वृद्ध को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 6 माह बाद हत्यारीन बहू को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामला जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है।

यहां घटना 5 मई 2024 की सुबह करीब 7 बजे की है, अब जब बहू प्रीति वर्मा अपनी सास राजकुमारी वर्मा को घर का काम नही कर रही हो कहकर गंदी –गंदी अश्लील गाली– गलौच करते हुये हाथ मुक्का, लात, घुसा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये राजकुमारी वर्मा को घसीटकर मारने से सीना, दोनो पैर, सिर में चोंट लगा था। जिसकी ईलाज सिम्स अस्पताल में ईलाज चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना सीपत में धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ईलाज के दौरान दिनांक 22 मई 2024 को सिम्स अस्पताल में राजकुमारी वर्मा की मृत्यु हो गई। सिम्स अस्पताल से मर्ग डायरी प्राप्त होने से थाना सीपत में 56/2024 धारा 174 जाफौ का मार्ग कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान अहिता की मृत्यु आरोपिया प्रीति वर्मा के द्वारा मारपीट करने से आयी चोंट के कारण होना पाये जाने से प्रकरण में धारा 302 भादवि जोडी गई है।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपिया की पतासाजी कर वरिष्ठ अधिकरियों के मार्गदर्शन में आरोपिया प्रीति वर्मा पति स्व कृष्णा वर्मा उम्र 30 साल निवासी बाजारपारा सीपत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Tags:    

Similar News