Bilsapur News: बिलासपुर के युवक ने मुस्लिम युवक पर प्रताड़ना का आरोप लगा किया सुसाइड, हिन्दू संगठनों द्वारा थाना घेरने पर बिलासपुर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

Bilsapur News: घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बिलासपुर जिले के कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Update: 2026-01-02 15:47 GMT

Bilsapur News: बिलासपुर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने मुंगेली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने मोबाइल में एक वीडियो बनाया है। जिसमें बिलासपुर पुलिस पर झूठा बयान लेने और सोहेल खान नामक युवक तथा उसके साथी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बिलासपुर जिले के कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिला मुंगेली कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी नरेश साहू (19) बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा गणेश चौक सरकंडा में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। वह हिंदू संगठन से जुड़ा हुआ था। कुछ दिनों पहले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकाली थी और विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश के पीएम का पुतला दहन किया था। विरोध प्रदर्शन में नरेश साहू भी शामिल हुआ था।

विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था। इसके बाद उसने बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोहेल खान ने पुतला दहन के दूसरे दिन उससे मारपीट की थी। आरोप के अनुसार शनिचरी रपटा के पास उसे सोहेल खान ने अपनी बाइक अड़ा कर रोक लिया और धार्मिक संगठन से जुड़े होने का आरोप लगाकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की। सोहेल खान ने उसे मारने के लिए चाकू भी निकाल लिया। इसे देखकर नरेश अपनी बाइक छोड़ भाग निकला।

बिलासपुर जिले के कोतवाली थाने में इसकी शिकायत नरेश ने करवाई थी। जिस पर पुलिस एफआईआर कायम कर जांच कर रही थी। इसी दौरान आरोपी सोहेल खान ने अपने अधिवक्ता या अन्य किसी माध्यम से पुलिस के पास यह सीसीटीवी भिजवाया कि वह मारपीट में शामिल नहीं था और घटना के वक्त राजीव प्लाजा में था। हालांकि नॉनबेलेबल अपराध कायम होने के बाद पुलिस सोहेल खान की तलाश में थी।

पुलिस ने प्रार्थी नरेश साहू को कोतवाली थाने बुलवाकर 161 का कथन दर्ज करवाया। जिसमें प्रार्थी स्पष्ट रूप से घटना का विवरण नहीं बता पा रहा था। जिसके चलते पुलिस अदालत में उसके 164 का कथन करवाने की तैयारी में थी।

इसी बीच आज शुक्रवार को नरेश ने मुंगेली स्थित अपने पैतृक घर में घर के कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। सूचना पर मुंगेली कोतवाली पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची। फंदे से उतारकर शव की तलाशी ली। तब मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जिसमें नरेश साहू ने कहा कि जय श्री राम सभी भाई को, मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, इसका कारण है सोहेल खान और उसका साथी। पुलिसकर्मी (बिलासपुर कोतवाली पुलिस) ने मुझसे झूठा बयान लिया है। दोनों भाई को फंसा रहा है। राम सिंह भैया, छत्रपाल भाई मुझे इंसाफ दिला देना, जय श्री राम जय हनुमान। यह वीडियो वायरल हो गया। बिलासपुर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली बिलासपुर थाने का घेराव कर दिया।

पुतला दहन में शामिल होने के कारण हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर 2025 को हिंदू संगठन की ओर से बांग्लादेश हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया गया। पुराना बस स्टैंड के पास बांगलादेश के पीएम का पुतला दहन किया गया था। इसी बात को लेकर दूसरे दिन बुधवार की रात नरेश साहू अपनी बाइक पर शनिचरी होते हुए चिंगराजपारा की ओर जा रहा था। शनिचरी रपटा के पास करबला में रहने वाला सोहेल खान अपनी बाइक अड़ाकर रोक दिया। सोहेल ने धार्मिक संगठन से जुड़े होने का आरोप लगाकर नरेश को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने पर उसने युवक की पिटाई कर दी। मारपीट के बीच सोहेल ने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया। इसे देख नरेश अपनी बाइक छोडक़र भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।

कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस मामले में तत्काल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। नरेश को बेल्ट से पीटा गया था, शरीर पर चोट के निशान है। सोहेल खान का नाम सामने आ रहा है। वह पहले भी अपराधी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

घेराव के चंद घंटों में ही आरोपी गिरफ्तार

वहीं घटना सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों के विरोध और कोतवाली बिलासपुर थाने का घेराव और थाने के सामने धरना देने के बाद बिलासपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी सोहेल खान को मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुंगेली में आत्महत्या की घटना होने के चलते मुंगेली कोतवाली थाने में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना में जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार मुंगेली पुलिस भी अपनी कार्यवाही आगे बढ़ाएगी।

कौन है ठाकुर राम सिंह

मृतक नरेश साहू ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया है उसमें ठाकुर राम सिंह और छत्रपाल को न्याय दिलाने की बात कही है। बता दे ठाकुर राम सिंह हिंदूवादी नेता है जो हिंदू संगठनों से जुड़ा है और धर्मांतरण के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए लगातार चर्चाओं में रहा है। कई जगह प्रार्थना सभा की सूचना पर पहुंचकर राम सिंह ने विरोध प्रदर्शन किया और एफआईआर करवाया था। कुछ माह पहले बिल्हा थाना क्षेत्र के एक गांव में गाय काटने की सूचना पर पहुंचे राम सिंह और उसके साथियों की मारपीट मेहर समाज के लोगों से हो गई थी। जिसके बाद राम सिंह के ऊपर एस्ट्रोसिटी का अपराध कायम कर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। सुरक्षा के लिहाज से उसे बिलासपुर जेल से मुंगेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया था। जहां से उसे कुछ दिनों बाद जमानत मिल गई।

Tags:    

Similar News