Bilaspur Crime News: लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुला हत्या का राज,तीन आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: लूट के मामले की पत्तासाजी के दौरान पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर चाकू मारकर ट्रक ड्राइवर को घायल कर दिया था। घायल ड्राइवर की बाद में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2026-01-19 07:42 GMT

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह को एसीसीयू और कोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के युवकाें ने चार महीने पहले एक खलासी को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस हमले में घायल खलासी की एमपी में मौत हो गई थी। इसकी जांच कर रही टीम को रतनपुर में हुए लूट की जांच के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या और लूटपाट के मामले में तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जुलाई को कोरिया बैकुंठपुर में रहने वाला ड्राइवर राज सिंह अपने हेल्पर पार केंवट के साथ रायपुर से सीमेंट लोड कर मनेंद्रगढ़ जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे गतौरी के पास उनके ट्रक का टायर पंचर हो गया। टायर बदलने के दौरान बाइक सवार तीन युवक वहां पर आए। युवकों ने चाकू अड़ाकर ड्राइवर और हेल्पर पर चाकू अड़ाकर छह हजार रुपये और मोबाइल लूटने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने हेल्पर को चाकू मारकर घायल कर दिया। हेल्पर ने इसकी सूचना कोनी पुलिस को देकर सिम्स में इलाज कराया। प्राथमिक इलाज के बाद वह खोड़री में रहने वाले अपने साला के घर चला गया था। जहां पर तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए मध्यप्रदेश के कोतमा स्थित अस्पताल लेकर जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस मामले की शिकायत पर 14 जनवरी को कोनी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसीसीयू की टीम हत्यारों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच रतनपुर क्षेत्र में लूट की घटना में शामिल आरोपित को टीम ने हिरासत में ले लिया। उनके मोबाइल पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो हत्या के मामले में शामिल तिफरा के बजरंग नगर आवासपारा में रहने वाले जय दिवाकर(20) के संबंध में पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह गोलमोल जवाब दे रहा था। थाने में कड़ाई करने पर उसने ट्रक ड्राइवर और हेल्पर से मारपीट कर लूटपाट और चाकू से हमले की बात स्वीकार कर ली। उसने अपने दोस्तों तिफरा के राम मंदिर के पास रहने वाले सूरज साहू(20) और मन्नाडोल निवासी प्रदीप धुरी(19) के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया। आरोपित के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

हाईवे पर लूटपाट, कम रकम के कारण नहीं होती थी रिपोर्ट

पकड़े गए युवक हाईवे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके निशाने पर ट्रक ड्राइवर होते थे। ट्रक के ड्राइवरों के पास रास्ते के खर्च के लिए पांच से 10 हजार रुपये रहते थे। इन्हीं रुपयों को आरोपित हथियारों के दम पर लूट लेते थे। कम रकम और पीड़ित दूसरे जिले के होने के कारण इसकी शिकायत थाने में नहीं करते थे। इसके कारण बदमाशों के हौसले बुलंद थे। आरोपित युवकों ने लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें तीन मामलों में जुर्म दर्ज है।

एसएसपी ने की सराहना, मिलेगा इनाम

चार महीने पहले हुए हत्या के मामले में पुलिस को केस डायरी चार दिन पहले मिली थी। इसके बाद पुलिस हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही थी। इधर हाईवे पर लूटपाट के मामलों की सूचना भी पुलिस को मिल रही थी। इस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने टीम गठित कर हत्यारों को पकड़ने निर्देश दिए थे। टीम ने चार दिन चली जांच के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने जांच करने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News