Bilaspur Crime News: चरित्र शंकर को लेकर बेटी के सामने गर्भवती पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Bilaspur Crime News: युवक ने बेटी के सामने गर्भवती पत्नी के सर में सब्बल मारकर हत्या कर दी। आरोपी पति चरित्र शंका को लेकर आए दिन पत्नी से विवाद करता था। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-12-11 16:10 GMT

Bilaspur Crime News: बिलासपुर। युवक अपनी मासूम बेटी के सामने गर्भवती पत्नी के सिर पर हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। मां को खून से लथपथ और तड़पती हुई देखकर बेटी दौड़कर कमरे से बाहर निकली और दूसरे कमरे सो रहे परिवार के सदस्यों को उठाकर घटना की जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

कोनी पुलिस ने बताया कि ग्राम लोफंदी निवासी संतोषी केंवट (30) की शादी 6-7 साल पहले तखतपुर के खपरी निवासी जितेंद्र केंवट के साथ हुई थी। उनकी इशिता केंवट 8 साल, सृष्टि केंवट 5 साल, मिष्टी केवट 1.5 वर्ष तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती हो गई, जिसके कारण परिवार समेत दो महीने से अपने ससुराल लोफंदी में रहते थे। 10 दिसंबर की रात 8 बजे जितेंद्र केंवट शराब के नशे मेें घर आया। खाना खाने के बाद जितेंद्र ने चरित्र शंका करते हुए पत्नी संतोषी के साथ गाली-गलौज की। उसकी साली कुमारी कुंती केंवट ने मना किया तो वह चुप हो गया। कुछ समय बाद जितेंद्र ने कहा कि हम पति पत्नी को एक साथ कमरे में सोने दो। पुराना घर के कमरे में जितेंद्र अपनी पत्नी संतोषी व बच्चे के साथ रात 9 बजे सोने चला गया। बाजू के कमरे में उसका साला सुखदेव केंवट सो रहा था। कुंती अपनी मां उर्मिला बाई केवट, बहन करूणा केंवट के साथ निर्माणाधीन घर में सोने चली गई।

सब्बल से सिर पर वार किया, मौत

रात 12 बजे के बाद भतीजी सृष्टि केंवट दौड़ते चिल्लाते हुए अपने कमरे से बाहर निकलकर आई और बताया कि पापा, मम्मी को मार दिया। तब कुंती अपनी अपनी मां के साथ तुरंत बाहर निकली तब जितेंद्र केंवट लोवर पहना हुआ कमरा से निकलकर भाग गया। कमरे में जाकर देखी तो बिस्तर में 

Tags:    

Similar News