Bijapur News : NMDC के खिलाफ 45 गांव के ग्रामीण हुए लामबंद, सड़कों पर उतरे ग्रामीण, शनिवार तक बीजापुर पहुंचेगी पदयात्रा

Bijapur News : विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में ग्राम हिरोली से शुरू हुई सैकड़ों ग्रामीणों की पदयात्रा शनिवार को जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंचेगी।

Update: 2025-09-18 16:18 GMT

bijapur nmdc news : बीजापुर में आज  45 गांवों के ग्रामीण एनएमडीसी की बैलाडीला खदानों को लेकर सडकों पर उतरे.  बैलाडीला खदानों से निकलने वाला लाल पानी ने अब आदिवासी समुदायों का रोजमर्रा का जीवन दूभर कर दिया है. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में ग्राम हिरोली से शुरू हुई सैकड़ों ग्रामीणों की पदयात्रा शनिवार को जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंचेगी। यहां एक विशाल आम सभा का आयोजन होगा, जिसमें लाल पानी की समस्या से निजात, पर्यावरण संरक्षण, जल शोधन संयंत्र, क्षतिपूर्ति और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 

बीजापुर जिले के नदियों, नालों और तालाबों को लगातार जहरीला बना रहा

 

लौह अयस्क खनन से उत्पन्न अपशिष्ट से रंगा यह लाल पानी बीजापुर जिले के नदियों, नालों और तालाबों को लगातार जहरीला बना रहा है। लगभग 45 गांवों के ग्रामीण इस लाल पानी से जूझ रहे हैं, जो उनकी खेती, पशुओं और स्वास्थ्य को नष्ट कर रहा है। इस समस्या को लेकर विधायक मंडावी ने कहा एनएमडीसी की खदानों से निकलने वाला यह जहरीला लाल पानी 45 गांवों की जिंदगी तबाह कर रहा है। लोग त्वचा रोग, पेट की बीमारियां और किडनी की समस्याओं से पीड़ित हैं। खेत बंजर हो रहे हैं, और पशु दूषित पानी पीकर मर रहे हैं। पीने का साफ पानी और इलाज की सुविधा तक प्रभावित क्षेत्र में नहीं है।

धान की फसल बर्बाद, मवेशियों की मौत

 

ग्रामीणों के मुताबिक जमीन और पानी लाल हो गए हैं। धान की फसल बर्बाद हो रही है, और मवेशियों की मौतें हो रही है, बच्चों की सेहत खतरे में है, लेकिन एनएमडीसी प्रबंधन इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेता। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएमडीसी ने अपशिष्ट प्रबंधन में लापरवाही बरती, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

प्रभावित क्षेत्र का तत्काल सर्वे कराया जाए

 

पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे बीजापुर विधायक ने सरकार और एनएमडीसी प्रबंधन से मांग की प्रभावित क्षेत्र का तत्काल सर्वे करायाजाए। ग्रामीणों को फसलों, पशुओं और जमीन के नुकसान का मुआवजा दिया जाए। साथ ही, क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, स्कूल और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि एनएमडीसी जैसे सार्वजनिक उपक्रम को लाभ के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी निभानी होगी। पदयात्रा में बड़ी संख्या में एनएमडीसी की खदानों के लाल पानी से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, मज़दूर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है।

Tags:    

Similar News