Bijapur News : नक्सलियों की कायराना हरकत... माओवादी के खिलाफ अबूझमाड़ ना हो जागरूक इसलिए फिर एक शिक्षादूत की हत्या
Bijapur News : माओवादी ग्रामीणों में शिक्षा और जागरूकता को खुद के लिए खतरा मानते हैं और लगातार इन युवाओं को निशाना बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक माओवादी छह शिक्षादूतों की हत्या कर चुके हैं।
bijapur me sikshadoot ki hatya : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ बस्तर संभाग में माओवादी लगातार युवाओं को अपना निशाना बना रहे हैं. एक तरफ कुछ माओवादी जहाँ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर नई जिंदगी की और बढ़ रहे हैं, वहीँ कुछ कम्युनिस्ट नक्सली कायराना हरकत को अंजाम दे जा रहे हैं. इसी घटनाक्रम में बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में कार्यरत शिक्षादूत कल्लू ताती की माओवादियों ने हत्या कर दी। स्कूल से घर लौटते के दौरान शिक्षादूत का माओवादियों ने अपहरण कर लिया और देर रात उनकी हत्या कर दी।
कल्लू तोड़का गांव के निवासी थे और नेंड्रा स्कूल में शिक्षादूत के रूप में कार्यरत थे। बस्तर के दुर्गम और माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक स्कूल बंद थे, जिसके बाद शासन ने स्कूलों को पुन: संचालित करने के लिए स्थानीय शिक्षित युवाओं को 'शिक्षादूत' नियुक्त किया, जिनकी पहल से गांवों में बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हुई। लेकिन सरकार इन शिक्षादूत की सुरक्षा में विफल रही और लगातार माओवादी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे.
माओवादी ग्रामीणों में शिक्षा और जागरूकता को खुद के लिए खतरा मानते हैं और लगातार इन युवाओं को निशाना बना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक माओवादी छह शिक्षादूतों की हत्या कर चुके हैं। पिछले 15 दिनों में ही तीन शिक्षादूतों की हत्या की गई।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष राजाराम तोड़ेम का कहना है कि शिक्षित युवा बदलाव की ओर बढ़ते हैं, जिससे माओवादियों का वर्चस्व खतरे में पड़ता है। पुलिस शिक्षादूतों की सुरक्षा को गंभीरता से ले।