Bijapur News: बीजापुर सीआरपीएफ कैंप में ग्रामीण की संदिग्ध मौत, फंदे से लटकती मिली लाश, एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की करता था मदद
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक तरफ जहाँ नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी.
Bijapur Suicide News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक तरफ जहाँ नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीँ, एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसकी लाश सीआरपीएफ कैंप में फंदे पर लटकती हुई मिली है.
सीआरपीएफ कैंप में मिली ग्रामीण की लाश
मामला जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के वाटेवागु सीआरपीएफ कैंप का है. शनिवार की देर शाम सीआरपीएफ कैंप में एक ग्रामीण का शव मिला है. ग्रामीण का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. मृतक की पहचान माड़वी भीमा ( 48 वर्ष) के रूप में हुई है. माड़वी भीमा रेखापल्ली का रहने वाला था.
सुरक्षा बलों की मदद करता था ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, माड़वी भीमा जो माओवादी सामग्री बरामदगी में सुरक्षा बलों की मदद किया करता था. 5 दिसंबर को भी माड़वी भीमा ने एंटी–नक्सल अभियान में सुरक्षा बलों की मदद की थी. 5 दिसंबर को रेखापल्ली गांव के पास माड़वी भीमा और अन्य ग्रामीणों की मदद से सुरक्षा बलों ने रेखापल्ली, धामारम, कोंडापल्ली और चिंतावागु नदी तट के आसपास सर्च अभियान चलाया था.
पेड़ से लटका मिला शव
इस दौरान सुरक्षा बलों ने जंगलों में छिपाए गए IED, विस्फोटक सामग्री और अन्य उपकरण बरामद किये थे. इस सर्चिंग अभियान में माड़वी भीमा ने जवानो की काफी मदद की थी. सर्चिंग अभियान के बाद 6 दिसंबर को जवान कैंप लौटी थी. माड़वी भीमा भी साथ था. रात को खाना खाने बाद वो भीमा पास के मैदान में टहलने गया. कुछ देर बाद जब जवान उसे बाहर निकले तो माड़वी भीमा का शव पेड़ से तौलिए से लटका हुआ था.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
जवानों ने तुरंत उसे नीचे उतारा. उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. माड़वी भीमा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के बदले डर डर से उसने आत्महत्या की है. जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.