Bijapur Naxalite News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल! गांव में घुसकर 2 ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
Bijapur Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए रविवार की देर रात दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
Bijapur Naxalite News
Bijapur Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने कायराना करतूत को अंजाम देते हुए रविवार की देर रात दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी. दो ग्रामीणों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है.
दो ग्रामीणों की हत्या
मामला जिले के तर्रेम थाना इलाके के छुटवाई गांव का है. 20 और 21 जुलाई की दरम्यानी रात यह वारदात हुई है. नक्सलियों ने दो ग्रमीणों को घर से निकाल कर बेरहमी से तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिन दो ग्रामीणों की हत्या की गयी है वो दोनों छुटवाई गांव के रहने वाले थे. एक ग्रामीण का नाम कवासी जोगा(55 साल). दूसरे मृतक ग्रामीण का नाम मंगलू कुरसम(50 साल) था.
4 से 5 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे
जानकारी के मुताबिक़, देर रात 4 से 5 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे. उनके घरों में घुसकर उन्हें बाहर बुलाया और फिर उनकी तेज धारदार हथियार से उनके मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद नक्सली घने जंगलों की ओर भाग गए. इस हत्याकांड से ग्रामीणों में डर का माहौल है.
मामले की जांच मिलती है पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस की टीमों को सर्चिंग अभियान पर लगाया गया है. एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि. "इस हत्याकांड में 4-5 अज्ञात माओवादी शामिल थे. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है."