Bijapur Naxal Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 8 लाख का ईनामी प्लाटून कमांडर समेत तीन नक्सली ढ़ेर, शव और हथियार बरामद

Bijapur Naxal Encounter: नक्सलियों की सूचना पर सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों का नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल पहाड़ों का फायदा उठा भाग निकले।

Update: 2024-11-09 13:30 GMT

Bijapur Naxal Encounter बीजापुर। बस्तर संभाग में बीजापुर जिले के बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत रेखापल्ली के जंगल– पहाड़ में हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए है। सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों पीएलजीए बटालियन एवं सीआरसी कंपनी के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद पीएलजीए प्लाटून नंबर 10 का कमांडर जोगा मंडावी डीवीसी समेत 3 वर्दीधारी नक्सलियों का शव बरामद किया है। अभियान में कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ है।

बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने मीडिया को बताया कि बीजापुर के थाना उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र अंतर्गत माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर संयुक्त पुलिस पार्टी रवाना की गई थी। क्षेत्र में प्लाटून नंबर 9 कमांडर विज्जा , उसूर, एलओएस कमांडर देवा एवं अन्य 30–40 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ,कोबरा 210, 205 बटालियन, सीआरपीएफ 153 बटालियन की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग पर रवाना की गई थी।

अभियान के दौरान 8 नवंबर की सुबह लगभग 11 बजे लगभग रेखापल्ली-कोमटपल्ली के जंगल में पीएलजीए बटालियन एवं सीआरसी कंपनी के द्वारा सुरक्षाबलों को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। जंगलों पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों ने भी पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग की। रुक रुक कर अलग-अलग टीम से लगातार मुठभेड़ होती रही। जवाबी फायरिंग से खुद को घिरता देख माओवादी घने जंगल पहाड़ की आड़ लेते हुए भाग गए।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि फायरिंग बंद होने के बाद सभी टीमों द्वारा अपने अपने टास्क क्षेत्र के जब सर्चिंग की तो घटनास्थल से 3 वर्दीधारी पुरुष माओवादियों का शव एवं एक नग एसएलआर राइफल, एक नग स्नाइपर वेपन, एक नग 12 बोर रायफल, एक नग पिस्टल,2 नाग भरमार रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ दवाइयां एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई। घटनास्थल से और भी खून के धब्बे दिखाई दिए। एसपी के अनुसार खून के धब्बों से ऐसा प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में और भी माओवादी घायल हुए है या मारे गए है।

बीजापुर जिले में वर्ष 2024 में माओवादियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अब तक 55 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। 421 को गिरफ्तार किया गया है, वही 184 माओवादियों ने आत्मसर्पण किया है।

मारे गए माओवादियों में जोगा माड़वी पिता भीमा,निवासी कोलईगुड़ा ( पोषणपारा) थाना भेज्जी,जिला सुकमा पद– प्लाटून कमांडर ( डीवीसी) 8 लाख इनामी नक्सली के शव के अलावा दो अज्ञात पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। जिनकी शिनाख्त की जा रही है।

Tags:    

Similar News