Bijapur Journalist Murder Case: पत्रकार हत्याकांड के विरोध में हाइवे पर चक्काजाम, प्रदर्शनकारियों ने की SP को सस्पेंड करने की मांग
Bijapur Journalist Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को मिल गया है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ह्त्या के बाद से प्रदेश भर में हड़कम्प मच गया है.
Bijapur Journalist Murder Case: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को मिल गया है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ह्त्या के बाद से प्रदेश भर में हड़कम्प मच गया है. पत्रकारों में आक्रोश है. आज मुकेश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने बीजापुर बंद किया है.
युवा पत्रकार मुकेश की हत्या के बाद आक्रोशित पत्रकारों ने आज शनिवार को बीजापुर जिला मुख्यालय को बंद किया गया है. पत्रकारों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया है. सुबह से ही पर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पत्रकार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. नेशनल हाइवे पर जाम लग गया है. गाडी की लम्बी कतारें लग गयी है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
पत्रकारों ने कहा, 1 जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी शाम बीजापुर बस स्टैंड के पीछे शांतिनगर में ठेवदार सुरेश चंद्राकर के निजी प्रॉपर्टी में स्थित सैप्टिक टैंक में शव बरामद किया. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेहरमी से हत्या की गई है. ऐसे में हत्याकांड में शामिल बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपतियां है उसे जब्त कर सरकारी संपति घोषित की जाए. हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR तथा फांसी की सजा हो.
सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाया जाए. उसे जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए, सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील किए जाए. घटना स्थल चट्टान पारा में बने अवैध बाड़ा को तत्काल निस्तेनाबूत किया जाए था गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाड़ियों को राजसात किया जाए. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र सिंह को तत्काल सस्पेंड या तबादला किया जाए. युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए. उक्त मांगें नहीं माने जाने पर 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया जाएगा.