Bijapur Journalist Murder Case: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध में रायपुर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन, राजभवन के सामने धरने पर बैठे पत्रकार

Bijapur Journalist Murder Case:

Update: 2025-01-04 11:53 GMT

Bijapur Journalist Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रदेश में पत्रकारों का प्रदर्शन जारी है. बीजापुर और राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. 

राजभवन के सामने धरने पर बैठ गए पत्रकार

राजधानी रायपुर के पत्रकारों ने आज प्रदर्शन किया और मार्च निकला. रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सामने धरना दिया. इसके बाद राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे. हालाँकि उन्हें राज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया. जिसके बाद आक्रोशित पत्रकार राजभवन के गेट नंबर-3 पर धरने पर बैठ गए.

राजभवन मार्च के बाद पत्रकार साथी डॉ. भीमराव अंबडेकर चौक पहुँचे. पत्रकारों ने साथी मुकेश को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.

रायपुर प्रेस क्लब निर्णय है कि न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही सरकार से यह मांग है कि राज्य में पत्रकारों की सुनिश्चित करेगी.

बीजापुर में भी चक्का जाम

बता दें, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर में भी प्रदर्शन किया गया. पत्रकारों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया. प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान नेशनल हाइवे पर जाम लग गया है. गाडी की लम्बी कतारें लग गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. वहीँ पत्रकारों ने उचित कार्रवाई न की जाने पर 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम की घोषणा की है. 


Tags:    

Similar News