Bijapur IED Blast: प्रेशर IED ब्लास्ट में युवक की मौत, नक्सलियों ने जवानों के लिए लगाया था विस्फोटक, चपेट में आकर युवक के पैरों के उड़े चिथड़े
Pressure IED Blast Me Yuvak Ki Maut: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक युवक प्रेशर IED की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में उसके दोनों पैरों के चिथड़े उड़ गए और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
npg.news
Pressure IED Blast Me Yuvak Ki Maut: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Pressure IED Blast Me Yuvak Ki Maut) हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए ये IED लगाया था, लेकिन इसकी चपेट में एक युवक आ गया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रेशर IED की चपेट में आया युवक
यह घटना उसूर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एक युवक नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए। उसे जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दी है।
विस्फोट से उड़े दोनों पैर के चिथड़े
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान आयता कुहरामी के रूप में की गई है, जो कि कस्तुरीपाड़ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को आयता कुहरामी कस्तुरीपाड़ जंगल की ओर गया था। इसी दौरान उसका पैर नक्सलियों की ओर से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया और विस्फोट से उसके दोनों पैर के चिथड़े उड़ गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
घटना के बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसकी बीच रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एक्शन में आई सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है। इसी के साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जंगल की ओर जाने के दौरान सावधानी बरते और कोई भी संदिग्ध वस्तू दिखने पर इसकी जानकारी थाने में दे।
सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता
बता दें कि इससे पहले बीजापुर नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 4 महिला सहित 6 नक्सलियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव के साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल इलाके में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
दो दिनों में 4 महिला सहित 6 नक्सली ढेर
जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी की सुबह DRG के जवानों को सूचना मिली कि नेशनल पार्क इलाके में नक्सली लीडर पापाराव सहित भारी संख्या में नक्सली मौजूद है। सूचना के बाद जब टीम ऑपरेशन पर निकली, तो उनका सामना नक्सलियों से हो गया और इस मुठभेड़ में जवानों ने नेशनल पार्क एरिया कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा, एरिया कमेटी मेंबर पालो पोड़ियम, माड़वी कोसा के साथ पीएम जुगलो वंजाम को मार गिराया। 18 जनवरी को जवानों ने दो और नक्सलियों को मार गिराया। इस तरह जवानों ने दो दिनों में 6 नक्सलियों को मार गिराया।