Bijapur CRPF Suicide: छत्तीसगढ़ में CRPF जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जांच में पुलिस जुटी
Bijapur CRPF Suicide: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने सुसाइड कर लिया. सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर जान(Bijapur CRPF Jawan Suicide) देदी.
Bijapur CRPF Suicide
Bijapur CRPF Suicide: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने सुसाइड कर लिया. सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर जान(Bijapur CRPF Jawan Suicide) देदी.
जानकारी के मुताबिक़, मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम पप्पू यादव था. बुधवार की सुबह यह घटना हुई है. सुबह करीब 5 बजे जवान ने आत्महत्या कर ली. उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद के गले पर गोली मार ली. गोली सिर को चीरते हुए बाहर निकल गयी. जवान की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से हड़कंप मच गया है.
मामले में बीजापुर के नैमेड़ थाने में केस दर्ज किया गया है. उसके पास से किसी तरह का नोट भी नहीं मिला है. बताया जा रहा है सीआरपीएफ जवान पप्पू यादव बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला था. जवान पप्पू यादव की पोस्टिंग सीआरपीएफ की 22वीं में थी. 1 दिन पहले ही यानी 29 जुलाई को छुट्टी से बिहार से बटालियन में लौटा था.
पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. जवान पप्पू यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद जवान को अफसर गार्ड ऑफ ऑनर ददिया जायेगा. उसके बाद शव को ग्राम ठाकुरी, थाना चाल पोखरी, जिला भोजपुर के लिए भेजा जाएगा.