Bijapur Accident News: नाचा दल से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, 10 घायल

Update: 2024-02-01 07:07 GMT
Bijapur Accident News: नाचा दल से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, चार की मौत, 10 घायल
  • whatsapp icon

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 10 अन्य घायल है, जिन्हें उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे-163 की है। बुधवार देर रात बीजापुर जिले के फुलगट्टा के रहने वाले नाचा दल के ग्रामीण हिस्सा लेने पिकअप में सवार होकर मुसालूर जा रहे थे। इस दौरान बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। भीषण हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

इस दर्दनाक हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। साथ ही पिकअप सवार संतु (30), मुन्ना (28), उरा (32) और राजकुमार (18) की मौत हो गई। सभी मृतक फुलगट्टा के निवासी थे।


Full View

Tags:    

Similar News