Bijapur Accident News: बस और ट्रक के बीच टक्कर: 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल
Bijapur Me Bus Aor Truck Me Takkar: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, दरअसल, यहां ट्रक और यात्री बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bijapur Accident News
Bijapur Me Bus Aor Truck Me Takkar: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, दरअसल, यहां ट्रक और यात्री बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में कई यात्रियों की हालत गंभीर
यह हादसा जांगला थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 63 पर हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर जब यात्री बस और ट्रक भैरमगढ़ और बरदेला के पास पहुंची थी, तभी दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज जारी है।
टक्कर के बाद पलटी बस
बताया जा रहा है कि जय भवानी यात्री बस बीजापुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी, तभी दोपहर 2 बजे के आसपास भैरमगढ़ और बरदेला के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस मौके पर ही पलट गई और यात्री भी टक्कर से इधर उधर फेंका गए। इस हादसे में महिला और बच्चे सहित 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन की टीम को दी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत भैरमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में जाम की स्थिति बन गई थी, जाम को खोलने में पुलिस की टीम जुट गई और मामले की जांच भी शुरु कर दी है।