IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! आईपीएस समेत 96 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखिये लिस्ट
IPS Transfer News: चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के तीन अफसरो और 96 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया (Bihar Police Transfer) गया है.
Bihar IPS Transfer News: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल! आईपीएस समेत 96 पुलिस अधिकारियों का तबादला, देखिये लिस्ट: बिहार में चुनाव को लेकर पूरी तैयारियाँ की जा (Bihar Election 2025) रही है. चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के तीन अफसरो और 96 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला किया (Bihar Police Transfer) गया है.
तीन आईपीएस का तबादला- Bihar IPS Transfer
तबादलों को लेकर गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. 2010 बैच के आईपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी (IPS Himanshu Shankar Trivedi) को पटना नागरिक सुरक्षा में पुलिस अधीक्षक-सह-सहायक निदेशक बनाया गया है. वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11 जमुई में कमांडर के पद पर तैनात थे.
इसी तरह आईपीएस अशोक सिंह (IPS Ashok Singh) को जो समादेष्चा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उन्हें मानवाधिकार आयोग पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
आईपीएस रविश कुमार (IPS Ravish Kumar) को प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर को कार्मिक-2 बिहार पुलिस मुख्यालय पटना का पुलिस अधिक्षक नियुक्त किया गया है.
बिहार आईपीएस का तबादला सूची- Bihar IPS Transfer
DSP का तबादला
आईपीएस के साथ ही 96 DSP का तबादला किया गया है. इसमें 51 डीएसपी रैंक के अधिकारी ऐसे हैं जिन्हे पहली बार पोस्टिंग मिली है. चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन को चुस्त बनाने और प्रशासनिक मजबूती के लिए यह तबादला किया गया यही.