Bharat Mala Land Scame; भारतमाला परियोजना में मुआवजा राशि घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार
Bharat Mala Land Scam; भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटले में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

Bharat Mala Land Scam; रायपुर। भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले के आरोप में एसीबी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान पेश किया है।
ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक-30/2025, धारा-7सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित भ्र.नि. (संशोधन) अधिनियम 2018 एवं धारा-467, 468, 471, 420, 120बी भादवि में लोकसेवकगण, मुआवजा प्राप्त करने वाले व्यक्ति एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर वर्ष 2020 से 2024 में भारतमाला परियोजना रायपुर विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरीडोर के भू-अर्जन प्रकरण में शासन द्वारा अर्जित भूमि को पुनः शासन को विक्रय कर मुआवजा देने, भूमि स्वामी के बदले किसी अन्य को मुआवजा देने एवं निजी भूमि के गलत मुआवजा तथा उसके टुकड़े कर उपखण्डों में विभाजित कर मुआवजा राशि हड़प कर शासन के साथ छल करते हुए धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपये की आर्थिक हानि कारित करने के आरोप में दिनांक 25.04.2025 को राज्य भर के 20 स्थानों में ब्यूरो द्वारा रेड की कार्यवाही की गई थी, रेड पश्चात् आरोपियों से पूछताछ कर पति-पत्नी उमा तिवारी एवं केदार तिवारी को दूसरे व्यक्ति का मुआवजा राशि 2 करोड़ रूपये अवैध तरीके से प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी हरमीत सिंह खनूजा को उमा तिवारी के सहयोगी के रूप में अधिग्रहण का पैसा अवैध तरीके से प्राप्त करने तथा कई किसानों की मुआवजा राशि हड़पने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। व्यापारी विजय जैन को उमा तिवारी के सहयोगी के रूप में अधिग्रहण का पैसा अवैध तरीके से प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.), रायपुर में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है।
0 इनको किया गिरफ्तार
उमा तिवारी एवं केदार तिवारी, हरमीत सिंह खनूजा व व्यापारी विजय जैन