Bemetra News: मामूली विवाद पर तीन पड़ोसियों पर चढ़ा दिया बोलेरो,एक की मौत दो गंभीर, थाने का घेराव
Bemetra News: मामूली विवाद के बाद सनकी युवक ने तीन पड़ोसियों पर हत्या की नियत से बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में एक की मौत हो गई वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग की। किसी तरह लोगों का गुस्सा अधिकारियों ने शांत करवाया।
Bemetra News: बेमेतरा जिले में मामूली विवाद के बाद सनकी युवक ने तीन पड़ोसियों पर बोलेरो गाड़ी चढ़ा दी। घटना में एक युवक की मौत हो गई वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाओं और लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोगों को पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझाईश देकर शांत करवाया। मामला साजा थाना क्षेत्र का है।
नगर पंचायत सजा वार्ड क्रमांक 13 में बीती रात 9:00 बजे यह घटना घटी। आरोपी मालवेंद्र बनर्जी और मृतक रतनू नेताम आपस में पड़ोसी थे। उनका आपस में लेनदेन को लेकर विवाद था। बीती रात दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई। जिसके बाद साजा कोदवा रोड वर्मा पेट्रोल पंप के पास मालवेंद्र बनर्जी ने रतनु नेताम और उसके दो साथियों पर हत्या की नियत से बोलोरो चढ़ा दी। हादसे में रतनु नेताम की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाकरित करने के बाद मालवेंद्र बनर्जी मौके से बोलेरो सहित फरार हो गया।
मोहल्ले के लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें रतनु नेताम को डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दो साथी मूलचंद शंकर यादव और नरेश निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों ने साजा थाने का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस बीच पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाने लेकर आई। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को भीड़ के हवाले कर देने की मांग की। देर रात तक साजा थाने का घेराव होता रहा। सूचना मिलने पर एसडीओपी विनय कुमार सिंह थाना पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि आरोपी सनकी किस्म का है और मोहल्ले में सभी से झगड़ा कर लेता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा जाएगा।