Bastar Olympics 2025: कमिश्नर ने की बस्तर ओलंपिक 2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक 2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को कमिश्नर डोमन सिंह ने की। क

Update: 2025-11-27 03:52 GMT

Bastar Olympics 2025: बस्तर: बस्तर ओलंपिक 2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को कमिश्नर डोमन सिंह ने की। कमिश्नर सिंह ने कहा कि बस्तर ओलंपिक बस्तर अंचल की संस्कृति, खेल प्रतिभा और सामुदायिक सहभागिता का महत्वपूर्ण मंच है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएं।

कमिश्नर डोमन सिंह ने आयोजन स्थल, प्रतिभागियों की आवासीय तथा परिवहन व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्थाओं, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सहित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान आईजी सुंदरराज पी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि आयोजन से सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाएं ताकि प्रतिभागियों एवं दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नुवा बाट के प्रतिभागियों के लिए आवश्यक व्यवस्था, मेडिकल टीम की उपलब्धता, अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ियों की समपूर्ण व्यवस्था, पेयजल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

कलेक्टर हरिस एस ने आयोजन के संबंध तीनों मैदानों की आवश्यक व्यवस्था समय पर पूरी करने तथा आवासीय व्यवस्था को पूर्ण करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली मैडल और ट्रॉफी का भी अवलोकन किया गया। समीक्षा के बाद उन्होंने आयोजन स्थल का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण भी किया और तैयारियों के संबंध में निर्देश भी दिए।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन सहित अन्य संभाग स्तरीय अधिकारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संभागीय आयोजन के लिए अधिकारियों को उनके पृथक-पृथक दायित्व भी सौंपे गए, जिसमें खेल प्रबंधन, आवास-भोजन, परिवहन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तकनीकी संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियां शामिल हैं।

ज्ञात हो कि बस्तर ओलंपिक 2025 में पूरे संभाग में तीन लाख 91 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया था। इनमें कलस्टर, ब्लॉक और जिला स्तर की प्रतियोगिता पर शामिल होकर विजेता संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 500 नुवा बाट के साथ-साथ तीन हजार खिलाड़ी, कोच और अन्य सहायक लोग भाग लेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान सिटी ग्राण्उड में फुटबाॅल, बाॅलीबाॅल, कराटे, वेटलिफ्टिंग एवं बैडमिंटन स्पर्धा होगी, वहीं हाॅकी प्रतियोगिता पंडरीपानी स्थित खेलो इंडिया सेंटर में आयोजित की जाएगी। साथ ही प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक का उदघाटन एवं समापन समारोह सम्पन्न होगी। इसके अलावा धरमपुरा स्थित क्रीड़ा परिसर में कब्बडी, खो-खो, आर्चरी, एथलेटिक्स और रसाकस्सी की प्रतियोगिता होगी।

Tags:    

Similar News