Bastar News : सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 7 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, 10 किलो का आइईडी बरामद
Bastar NAXALI NEWS : छत्तीसगढ़ के सात नक्सलियों ने तेलंगाना के मुलूगु जिले में समर्पण कर दिया, वहीँ बीजापुर में 10 किलो का आइईडी बरामद भी हुआ है.
Bastar NAXALI NEWS : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के सात नक्सलियों ने तेलंगाना के मुलूगु जिले में समर्पण कर दिया, वहीँ बीजापुर में 10 किलो का आइईडी बरामद भी हुआ है. बीजापुर में सुरक्षा बलों ने गोरना-मनकेली मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए लगभग 10 किलो का आइईडी बरामद किया और निष्क्रिय कर दिया।
सात माओवादियों का समर्पण, चार गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सात माआवादियों ने तेलंगाना के मुलूगु जिले में समर्पण कर दिया। इनमें चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। सभी माओवादी बीजापुर और सुकमा के रहने वाले हैं। उधर, सुकमा में सुरक्षा बलों ने दो लाख रुपये के इनामी माओवादी मुचाकी देवा समेत चार माओवादियों को गिरफ्तार भी किया है।
सर्चिंग के दौरान बरामद
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर थाना पुलिस, डीआरजी, बम निरोधक दस्ते की टीम ने संयुक्त रूप से गोरना मनकेली मार्ग पर डि-माइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को सड़क पर इलेक्ट्रिक वायर नजर आई, जिसके बाद क्षेत्र की सघन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान एक स्टील टिफिन में छुपाकर रखा गया लगभग 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी बरामद किया गया, जो करीब 70-80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा हुआ था। बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरी सावधानी के साथ आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। सुरक्षाबलों की इस त्वरित कार्यवाही से नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर विफल हो गए।