Balrampur News: पीलिया से छात्रा की मौत: टंकी के गंदे पानी पीने के चलते पीलिया से महात्मा गांधी स्कूल की छात्रा की मौत, एक माह में 20 विद्यार्थी हुए बीमार
Balrampur News: आत्मानंद स्कूल के टंकी के गंदे पानी पीने के चलते एक छात्रा को पीलिया हो गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद सुधार नहीं आने पर छात्रा को इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई। वही सितंबर माह में टंकी के गंदे पानी को पी कर 20 छात्र– छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी।
Bastar News
Balrampur News: बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में 7वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की पीलिया बीमारी से शुक्रवार की रात मौत हो गई। उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद रायपुर ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि स्कूल की टंकी का गंदा पानी पीकर सितंबर माह में 20 से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गए थे। कई बच्चों को पीलिया हो गया था। इस मामले में छात्रा समेत अन्य बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग है।
ग्राम कोगवार निवासी अंजलि जायसवाल पिता चंद्रिका जायसवाल रघुनाथनगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल का गंदा पानी लगातार पीने से सितंबर माह में वह बीमार पड़ी थी। जांच में पीलिया के लक्षण मिले थे। इसके अलावा स्कूल के करीब 20 बच्चे भी बीमार थे। अंजलि समेत अन्य बच्चों को परिजनों द्वारा अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा था। इसी बीच अंजलि की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया।
रायपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ दिया दम:
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं आया। इस पर डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। शुक्रवार की रात उसे रायपुर ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृत छात्रा अंजलि की छोटी बहन भी पीलिया से संक्रमित हो गई थी, लेकिन अब वह स्वस्थ है।
अभिभावकों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग:
छात्रा की मौत से दुखी उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन व उच्चाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि स्कूल का गंदा पानी पीने से ही बच्चे बीमार पड़े हैं। बच्चों ने प्राचार्य से शिकायत कर स्कूल में आरओ लगवाने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने बच्चों से कलेक्टर से शिकायत करने कहा था।
इस संबंध में बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने मीडिया को बताया कि एक बच्ची की मौत की खबर मिली है। आरओ वाटर के संबंध में बीईओ का कहना था कि स्कूल के प्राचार्य फिलहाल मेडिकल लिव पर हैं। लिहाजा इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया जा सकता।