Balrampur News: करंट की चपेट में आने से महिला की मौत: घर में टूटा बिजली का तार बना मौत का कारण
Current Lagne Se Mahila Ki Maut: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत (Current Lagne Se Mahila Ki Maut) हो गई। इधर पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
Balrampur News
Current Lagne Se Mahila Ki Maut: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत (Current Lagne Se Mahila Ki Maut) हो गई। इधर पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
यह घटना रामानुजगंज के रामचंद्रपुर विकासखंड स्थित कनकपुर गांव का है। यहां एक महिला की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिवार और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भी शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आई महिला
मृतका धनरजिया देवी गुरुवार सुबह 9 बजे के आसपास नहाकर पूजा करने जा रही थी। इसी दौरान वह घर में टूटे बिजली के तार की चपेट में आ गई। टूटे हुए तार को जब महिला ने छुआ तो वह बुरी तरह से झुलस गई। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को बिलासपुर में एक युवक की शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। युवक की लाश अधजली हालत में मिली थी, जिसको देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस की ओर से मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
3 नवंबर को मिली थी युवक की आधी जली हुई लाश
मामला जिले के जकोटा थाना क्षेत्र के करपिहा के जंगल का है. करपिहा के जंगल से 3 नवंबर को एक युवक की लाश मिली थी. युवक की लाश आधी जली हुई थी. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. युवक की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
5 लोगों से जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
जांच में पता चला युवक का नाम अयोध्या खुसरो था. युवक जूनापारा चौकी क्षेत्र के छिरहापारा का रहने वाला था. वह 29 अक्टूबर से लापता था. मृतक के परिजनों ने 1 नवंबर को जूनापारा चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। माना जा रहा है बिलासपुर रेंज के वन विभाग और जंगली जानवरों के शिकारियों के की लापरवाही से यह घटना हुई है. जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली का तार बिछाया गया था. जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी करंट लगने से मौत हो गयी.फिलहाल पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.