Balrampur News: सुअर के लिए बिछाया था करंट, चपेट में आ गया युवक: ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Current Ki Chapet Me Aaya Yuvak: बलरामपुर रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सुअर के लिए बिछाए करंट की चपेट में एक युवक आ गया। इस घटना में वह 50 प्रतिशत तक झुलस गया है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Balrampur News
Current Ki Chapet Me Aaya Yuvak: बलरामपुर रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सुअर के लिए बिछाए करंट की चपेट में एक युवक आ गया। इस घटना में वह 50 प्रतिशत तक झुलस गया है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
करंट बिछाने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
बलरामपुर रामानुजगंज जिले के कनकपुर गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विरेंद्र नाम का एक युवक खेत में सुअर के लिए बिछाए करंट की चपेट में आ गया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से वह 50 प्रतिशत तक झुलस गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने करंट बिछाने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया युवक
बताया जा रहा कि रविवार को किसी अज्ञात ने जंगली सुवरों के शिकार के लिए 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से करंट प्रवाहित कर रखा था। जब विरेंद्र खेत की ओर जा रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद परिजन उसे रामानुजगंज के 100 बिस्तर वाले अस्पताल में लेकर पहुंचे। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है घटनाएं
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों नें भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पहले भी क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आने से कई लोगों की मौत भी हो गई है। इसके बाद भी वन विभाग और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग, बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की।