Balrampur News: गजराज का आतंक! चरवाहे को सूंड से उठाकर पटका, एक की मौत, दूसरे ने...

Hathi Ke Hamle Me Charwaha Ki Maut: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली हाथी का आतंक लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक चरवाहे को हाथी ने अपने सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Update: 2025-10-05 05:23 GMT

Balrampur News

Hathi Ke Hamle Me Charwaha Ki Maut: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जंगली हाथी का आतंक लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक चरवाहे को हाथी ने अपने सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 

चरवाहा को हाथी ने सूंड से उठाकर पटका

दरअसल, यह घटना मदनपुर गांव के पास चटनियां के जंगल में शनिवार को घटी। बताया जा रहा है कि सोहन गोंड शनिवार दोपहर अपने एक साथी के साथ जंगल में मवेशी चराने गया था, तभी उनका सामना हाथी से हो गया। हाथी ने सोहन को अपने सूंड में पकड़कर उठाकर पटक दिया। इस घटना में सोहन की मौके पर ही मौत हो गई। 

वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

वहीं सोहन के साथी ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और इसकी जानकारी उसने वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेंजर रामनारायण राम के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सहायता राशि भी दी। 

जंगल में दो हाथी का जोड़ा कर रहा विचरण

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों ने वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के जंगल में दो हाथी का जोड़ा विचरण कर रहा है, जिससे न सिर्फ लोगों की जान को खतरा है, बल्कि वे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथी के जोड़ों के आतंक से 2 से 3 गांव के लोग दहशत में है। वे घरों से निकलने और यहां तक कि घरों में भी रहने से कतरा रहे हैं। 

वन विभाग की टीम ने लोगों से की अपील

इधर वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल की ओर न जाएं और हाथियों की गतिविधियों की तुरंत जानकारी दें। इसी के साथ ही वन विभाग की ओर से हाथी को खदेड़ने और जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।       

Tags:    

Similar News