Balrampur Accident News: पिता-पुत्र की मौत: दशहरा मनाकर लौट रहे परिवार को हाइवा ने कुचला
Haiwa Ne Bike Ko Mari Takkar: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर जांच शुरु कर दी है।
Balrampur Accident News
Haiwa Ne Bike Ko Mari Takkar: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर जांच शुरु कर दी है।
दशहरा मनाकर लौट रहे परिवार को हाइवा ने मारी टक्कर
यह घटना रंका थाना क्षेत्र में हुई है। बताया जा रहा है कि रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाला मुकेश कश्यप अपनी पत्नी और 14 साल के बेटे दिव्यांश कुमार के साथ बुढ़ीबीर गांव में दशहरा मनाने गया था, जब वह बुढ़ीबीर गांव से दशहरा मनाकर अपने परिवार के साथ बाइक से लौट रहा था, तो महताब मोड़ के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में बाप-बेटे की मौत, पत्नी की गंभीर रूप से हुई घायल
इस हादसे में मुकेश कश्यप और उसके बेटे दिव्यांश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
हाइवा जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाप-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हाइवा को जब्त कर लिया है। साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस घटना से घर और गांव में शोक की लहर है। नगर वासियों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर चिंता व्यक्त की है।