Balodabazar Sponge Company Blast: बलौदाबाजार स्पंज कंपनी में ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत, कई गंभीर... बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
Balodabazar Sponge Company Blast: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक स्पंज आयरन प्लांट में विस्फोट हुआ (Balodabazar Sponge Company Blast News) है.
Balodabazar Sponge Company Blast
Balodabazar Sponge Company Blast: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है. एक स्पंज आयरन प्लांट में विस्फोट हुआ (Balodabazar Sponge Company Blast News) है. जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के भाटापारा थाना क्षेत्र स्थित बकुलाही इलाके की है. गुरुवार सुबह हादसा हुआ है. बकुलाही इलाके के एक स्पंज आयरन प्लांट में क्लिनिकल फर्नेस के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना भीषण था कि प्लांट में काम कर रहे मजदुर इसकी चपेट में आ गए.
मजदुर मलबे की ढेर में दब गए. हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गयी. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 4 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस प्रशासन की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत - बचाव कार्य में शुरू किया गया.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान की जा रही है. दूसरी तरफ घटना की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ है. फ़िलहाल जांच जारी है.