Balodabazar News: कलेक्टर का आदेश, मिट्टी के दीये बेचने वाले ग्रामीणों से नहीं वसूला जाएगा किसी प्रकार का कर...

Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला कलेक्टर ने मिट्टी का दिया बनाने वाले ग्रामीणों को बड़ी राहत दी है। अब ग्रामीणों से किसी प्रकार कर नहीं वसूला जाएगा।

Update: 2025-10-08 16:07 GMT

IAS Deepak Soni

Balodabazar News: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने मिट्टी का दीया बेचने वाले ग्रामीणों के हित में सराहनीय पहल की हैं। कलेक्टर दीपक सोनी ने दीये बेचने वाले ग्रामीणों से किसी प्रकार का कर नहीं वसूलने के आदेश नगरपालिका, नगर पंचायत को दिये हैं। साथ ही ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष प्रकार से ध्यान रखने को कहा गया है।

कलेक्टर ने आज इस बाबत आदेश भी जारी किया है, नीचे पढ़ें आदेश में क्या कुछ लिखा हैं... ''दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी के दीये बनाये जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है।

अतः आदेशित किया जाता है, कि मिट्टी के दीये विक्रय किये जाने हेतु आने वाले इन ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण ध्यान रखा जावे। नगरपालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी प्रकार का कर की वसूली न किया जावे। साथ ही जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने हेतु आमजनों को दीये के उपयोग के साथ-साथ स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।..



 


Tags:    

Similar News