Balodabazar News: 30 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 17 घायल, 5 गंभीर... तुरतुरिया माता का दर्शन करने जा रहे थे सभी
Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे एक की मौत हो (Balodabazar Road Accident) गयी है. जबकि 17 लोग घायल होगए . जिनमे 5 की हालत गंभीर है.
Balodabazar Road Accident
Balodabazar Accident News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे एक की मौत हो (Balodabazar Road Accident) गयी है. जबकि 17 लोग घायल होगए . जिनमे 5 की हालत गंभीर है.
श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन पलटी
घटना लवन थाना क्षेत्र की है. हादसा लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह के पास हुआ हुआ है. तुरतुरिया दर्शन के लिए का रही श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमे एक की मौत हो गयी और जबकि कई श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए.
तुरतुरिया दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक़, पिकअप वाहन में सवार होकर श्रद्धालु तुरतुरिया दर्शन करने जा रहे थे. पिकअप में ग्राम भोथीडीह एवं ठाकुरदेवा (थाना मस्तूरी) से कैवर्त परिवार के 30 लोग सवार थे. सभी लोग अलग अलग जिलों से थे. सभी ख़ुशी ख़ुशी दर्शन करने जा रहे थे.
अनियंत्रित होकर पलटी गाडी
इसी बीच लवन थाने के डोंगरीडीह के पास पिकअप वाहन के पीछे का चक्का बेरिंग सहित टूट गया. चक्का टूटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. लोग चीखने चिल्लाने लगे. लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकला गया.
एक की मौत, 5 की हालत गंभीर
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए कसडोल सामुदायिक अस्पताल भेजा. इस हादसे में एक की मौत हो गयी यही. मृतक की पहचान राम प्रसाद कैवर्त्य (55 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि 17 लोग घायल हो गए. 5 की हालत गंभीर है जिन्हे इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है टायर फटने से हादसा हुआ है. टायर फटने से चक्का बेरिंग सहित टूट गया जिससे वाहन पलट गयी.पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है.