Balodabazar-Bhatapara News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी बरामद

पुलिस ने शातिर बाइक चोर गिरोह के 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी की कई बाइक भी बरामद की गई है।

Update: 2025-01-22 16:23 GMT
Balodabazar-Bhatapara News: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी बरामद
  • whatsapp icon

Balodabazar-Bhatapara News: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाभोड़ किया है। पुलिस ने चार नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफतार किया है। साथ ही चोरी की 12 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

दरअसल, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने जिले में लगातार चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में 21 जनवरी को ग्राम हसुवा में मोटरसाइकिल से चोरी का बैटरी बेचने की फिराक में घूमते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा रात में खड़ी गाड़ियों से बैटरी चोरी करना एवं सूने स्थान में खड़े हुए मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पर क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक बड़े अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के संबंध में पता चला। गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।

पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना गिधौरी पुलिस द्वारा धारा 317(2),303(2),3(5) बीएनएस एवं 35(1)(5) बीएनएसएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर इस चोर गिरोह के 4 अपचारी बालकों सहित कुल 9 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा जिला जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, रायपुर एवं कोरबा में भी सिलसिलेवार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को खपाने के लिए उसे कम कीमत पर बेचते थे और पैसा खत्म होने के बाद पुनः दूसरे मोटरसाइकिल की चोरी किया करते थे। प्रकरण में आरोपियों से चोरी का 12 मोटरसाइकिल एवं 01 नग बैटरी बरामद करने में सफलता मिली है। प्रकरण में सभी आरोपियों को आज दिनांक 22.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम

1. आकाश कुर्रे उम्र 18 साल 17 दिन निवासी ग्राम कोटिया थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

2. खेलप्रकाश बघेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम सोनादह थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा

3. राकेश राठौर उम्र 35 साल निवासी ग्राम मुनूद थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा

4. राजेश राठौर उम्र 41 साल निवासी ग्राम मुनूद थाना जांजगीर जिला जांजगीर चांपा

5. किशन कश्यप उम्र 22 साल निवासी नैला थाना नैला जिला जांजगीर चांपा

6. अपचारी बालक 04 नफर

Tags:    

Similar News