Baloda Bazar News: लापरवाही की हदें पार! मिनी ट्रक से 40 लोगों को पार कराया एनीकट, एक चूक और....देखें VIDEO

Mini Truck Se Par Kraya Anicet: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण नदी और नाले लबालब भरे हुए हैं। इस बीच बलौदा बाजार जिले से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक मिनी ट्रक 30 से 40 लोगों को लेकर महानदी पर बने एनीकट को पार करते हुए दिखाई दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Update: 2025-10-13 10:27 GMT

Baloda Bazar News

Mini Truck Se Par Kraya Anicet: बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण नदी और नाले लबालब भरे हुए हैं। इस बीच बलौदा बाजार जिले से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक मिनी ट्रक 30 से 40 लोगों को लेकर महानदी पर बने एनीकट को पार करते हुए दिखाई दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

मिनी ट्रक में 30 से 40 लोगों को लेकर पार किया एनीकट

दरअसल, गिधपुरी थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में लापरवाही की हदें उस वक्त पार हो गई जब एक मिनी ट्रक 30 से 40 लोगों को लेकर महानदी पर बने एनीकट को पार करते हुए दिखाई दिया। थोड़ी सी चूक होती और मिनी ट्रक चालक के साथ ही 30 से 40 लोगों की जान पर बन आती। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ गए हैं। 

एक चूक और हो सकता था बड़ा हादसा

बता दें कि बारिश के कारण महानदी लबालब भर गया है। इसी कड़ी में अमेठी गांव में महानदी पर बने एनीकट में पानी ऊपर से बह रहा था। तभी एक मिनी ट्रक 30 से 40 लोगों को लेकर वहां आ पहुंची और बिना किसी सुरक्षा और बिना लोगों को ट्रक से उतारे एनीकट पार करने लगी। इस दौरान अगर थोड़ी सी भी चुक होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

नदी पर सुरक्षा के कोई इंंतजाम नहीं

बताया जा रहा है कि हाल ही में स्थानीय प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की थी कि जब तक पानी पुल के ऊपर से बह रहा हो तब तक नदी पार न करें। इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी को पार कर रहे हैं। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी पर सुरक्षा के कोई इंंतजाम नहीं किए गए हैं और न ही पुलिस की तैनाती की गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है जब तक पानी पुल से ऊपर बह रहा है तब तक पुलिस की तैनाती की जाए। 


               

Tags:    

Similar News