Baloda Bazar Crime News: मेला के दौरान हत्या: नाबालिग समेत सात आरोपी गिरफ्तार

Baloda Bazar Crime News: सुहेला में दुर्गा पूजा मेला के दौरान एक व्यक्ति की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में जांच के बाद दो नाबालिगों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2025-10-01 12:51 GMT

Baloda Bazar Crime News: बलौदाबाजार। जिले के ग्राम सुहेला के दुर्गा पूजा मेला स्थल के पास एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक गोपाल साहू (उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मुड़पार, थाना हथबंद) की हत्या के मामले में दो अपचारी बालकों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना 27– 28 सितंबर दरमियानी रात की है। 28 सितंबर की सुबह पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने के स्पष्ट निशान पाए गए थे। 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी। मामला सुहेला थाना क्षेत्र का है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मेला देखने आए थे और 27-28 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 1 बजे किसी अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान मृतक गोपाल साहू पास में खड़ा था और उसने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया। आरोपियों ने आवेश में आकर उसे सुनसान जगह पर पकड़ लिया और हाथ-मुक्का व चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने हत्या की जानकारी लगते ही थाना सुहेला और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए सूक्ष्मता से जांच के निर्देश दिए। घटनास्थल का निरीक्षण, आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान की। गहन पूछताछ और मनोवैज्ञानिक तरीके से बातचीत के दौरान आरोपियों ने हत्या की घटना को स्वीकार किया।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि 27–28 सितंबर की दरमियानी रात 1 बजे आरोपियों द्वारा मेला देखने आए एक व्यक्ति के साथ ग्राम सुहेला की एक गली में हाथ–मुक्का से मारपीट की जा रही थी। मारपीट करने के पश्चात सभी आरोपी शांति देवी स्कूल के पीछे मैदान की ओर भाग गए। इसी दौरान मृतक गोपाल साहू ने तुम लोगों ने उस आदमी के साथ क्या किया है, कहते हुए मोबाइल का टॉर्च जलाकर आरोपियों का पीछा किया था और इसी वजह से आरोपियों ने सुनसान जगह पर आते ही उसे मारपीट और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मेला स्थल पर भीड़ और रात के समय आरोपी अलग-अलग समूह बनाकर घूम रहे थे, इस दौरान लड़ाई झगड़ा,बहसबाजी करने जैसी कई अन्य शिकायतें भी मिली थी।

यह हैं गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की (19 वर्ष, निवासी संतोषी नगर), ठाकुर पाल (20 वर्ष, ग्राम जरौद), समीर वर्मा (18 वर्ष, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, भाटापारा), रोशन यादव (23 वर्ष, लक्ष्मी नगर सुहेला), निखिल ध्रुव (19 वर्ष, ग्राम खैरवाही) और दो अपचारी बालक शामिल हैं। सभी आरोपियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में प्रारंभिक जांच, घटनास्थल का मुआयना, पोस्टमार्टम, गवाहों की पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हत्या का पूरा खुलासा किया गया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि मेला स्थल और आसपास की भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Tags:    

Similar News