Baloda Bazar Crime News: बैंककर्मी से मारपीट कर डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग समेत 6 लोगों ने वारदात को दिया था अंजाम

Baloda Bazar Crime News: बलौदाबाजार पुलिस ने बैंककर्मी से मारपीट कर डकैती करने वाले नाबालिग समेत आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

Update: 2025-10-09 11:16 GMT

Baloda Bazar Crime News: बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस ने भाटापारा पुलिस ने सूरजपुरा गेट के पास हुई डकैती की घटना का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक कर्मी से मारपीट कर उससे रुपये और मोटरसाइकिल लूट ली थी। आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।

भाटापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परशुराम वार्ड में रहने वाले रविशंकर वर्मा जिला सहकारी बैंक निपनिया में कार्यरत हैं। वह एक अक्टूबर की रात ड्यूटी समाप्त कर वह सुबह करीब पांच बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। तभी सूरजपुरा गेट के पास दो मोटरसाइकिलों में सवार छह युवकों ने उसे रोक लिया। उन्होंने बैंक कर्मी के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्के और बेल्ट से मारपीट की। इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल और जेब में रखे 1500 रुपये लूटकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अधिकारियों के निर्देश पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही पीड़ित से पूछताछ कर आरोपियों के हुलिए के आधार पर खोजबीन की गई।

पुलिस को जांच के दौरान सफलता मिली और मामले में शामिल एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बैंक कर्मी से लूट की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों से लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी

  • पुनीत ध्रुव (19) निवासी ग्राम दतरेंगा, थाना भाटापारा ग्रामीण
  • ठनेश्वर कुमार साहू (18) निवासी ग्राम दतरेंगा
  • युगल कुमार वैष्णव (18) निवासी ग्राम दतरेंगा
  • मनोज कुमार साहू (21) निवासी ग्राम दतरेंगा
  • प्रेम कुमार वैष्णव (24) निवासी ग्राम दतरेंगा

एक नाबालिग आरोपी

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। डकैती की इस घटना का खुलासा भाटापारा ग्रामीण पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News