Balod News: दो महिलाओं की मौत...ईंट भट्ठी में गिरी पानी टंकी की दीवार, चपेट में आने से गई दो महिलाओं की जान, एक बच्ची की हालत गंभीर

Pani Tanki Ki Diwar Giri: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां ईंट बनाने के लिए बनाई गई पानी टंकी की दीवार भर भराकर गिर गई (Pani Tanki Ki Diwar Giri)। इसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक बच्ची की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Update: 2025-12-11 05:54 GMT

Balod News

Pani Tanki Ki Diwar Giri: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां ईंट बनाने के लिए बनाई गई पानी टंकी की दीवार भर भराकर गिर गई (Pani Tanki Ki Diwar Giri)। इसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई है और एक बच्ची की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दो महिलाओं की मौत, एक बच्ची की हालत गंभीर

यह हादसा डौंडी थाना क्षेत्र के चिखलि डेम गांव में हुआ है। यहां ईंट बनाने के लिए पानी की टंकी बनाई गई थी, जिसकी दीवार भर भराकर महिलाओं और बच्ची पर गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई। वहीं एक बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। 

भर भराकर गिरी पानी टंकी की दीवार

जानकारी के मुताबिक, दोनों मृतका की पहचान चंद्रकला और आशा बारले के रूप में हुई है। दोनों बलौदा बाजार की रहने वाली थी। दोनों चिखलि डेम गांव में ईंट भट्ठे में काम करने आई थी। बुधवार सुबह जब दोनों महिलाएं बच्ची के साथ ईंट बनाने के लिए बनाए गए पानी की टंकी के नीचे बैठी थी, तभी टंकी की दीवार भर भराकर उनके ऊपर गिर गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

घटना के बाद महिलाओं को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना में घायल एक बच्ची को गंभीर हालत में हायर सेंटर सेफर किया गया है। इधर सूचना के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं का पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।     

कबाड़ व्यवसायी समेत तीन की संदिग्ध मौत

बुधवार देर रात कोरबा शहर के बरबसपुर क्षेत्र के पास स्थित कबाड़ व्यापारी के फॉर्म हाउस में हुई कबाड़ व्यवसायी समेत तीन की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया। मृतकों में शामिल शहर के पुराने कबाड़ कारोबारी अशरफ मेमन चर्चित कबाड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन शवों को लेकर न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे, जहां देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी और माहौल भारी तनाव में बदल गया। प्रथम दृष्टया रुपए पचास गुना करने के फेर में तंत्र– मंत्र करने के दौरान जहर खुरानी से मौत की जानकारी सामने आई है। पुलिस चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।   


Tags:    

Similar News