Balod Crime News: शादी का झांसा देकर महिला से बनाए शारीरिक संबंध, चार माह की गर्भवती हुई तो छोड़ा, आरोपी गिरफ्तार
Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से विवाहित महिला के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने (Balod Crime News) आया है. एक युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये और फिर गर्भवती होने पर उसे छोड़ दिया.
Crime News
बालोद: Balod Crime न्यूज़: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से विवाहित महिला के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने (Balod Crime News) आया है. एक युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये और फिर गर्भवती होने पर उसे छोड़ दिया.
शादी के झांसा देकर दुष्कर्म
मामला गुरूर थाना क्षेत्र का है. आरोपी की पहचान नीलकंठ यादव उर्फ नीलू यादव के रूप में हुई है. नीलकंठ यादव ने शादी के देकर एक विवाहित महिला के साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये. फिर जब महिला गर्भवती हुई तो शादी से इंकार कर उसे छोड़ दिया.
चार माह की गर्भवती हुई तो छोड़ा
जानकारी के मुताबिक़, पीड़ित महिला अभी चार माह की गर्भवती है. इस मामले में महिला ने थाने शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने शिकायत में बताया कि, साल 2019 में उसकी मुलाक़ात आरोपी नीलकंठ यादव उर्फ नीलू यादव से हुई थी. नीलकंठ यादव ने उससे शादी का वादा किया था. और शादी का बहाना बनाते हुए उसने कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये. उसका लगातार शोषण करता रहा.
इसी बीच महिला चार माह की गर्भवती हो गयी. गर्भवती होने पर महिला ने शादी के लिये कहा. लेकिन आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. साथ ही बच्चे को अपनाने से भी इंकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने थाने शिकायत दर्ज कराई. महिला ने 14 सितंबर को गुरूर थाने में लिखित शिकायत दी.
आरोपी गिरफ्तार
मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फिलहाल उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.