राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आंजनेय यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ विचारमंथन
रायपुर: आंजनेय यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति की अवधारणाओं, उद्देश्यों और क्रियान्वयन की चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करना
रायपुर: आंजनेय यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर एक विशेष व्याख्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति की अवधारणाओं, उद्देश्यों और क्रियान्वयन की चुनौतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करना था।
व्याख्यान की मुख्य वक्ता प्रोफेसर रेणु महेश्वरी ने NEP 2020 के प्रमुख स्तंभ जिनमे समावेशी शिक्षा, बहुभाषिकता, कौशल-आधारित पाठ्यक्रम और तकनीक के एकीकरण पर गहन प्रकाश डाला।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत के शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास है, जो न केवल ज्ञानार्जन को बल्कि नवाचार, शोध और व्यावसायिक कौशल को भी प्रोत्साहित करता है।
कार्यक्रम की संयोजिका डायरेक्टर एकेडेमी डॉ संध्या वर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि, आंजनेय यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा से नवाचार और सुधार की पक्षधर रही है और NEP 2020 हमारे देश की युवा पीढ़ी को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक डॉ बीसी जैन, माननीय कुलपति डॉ टी. रामाराव, समस्त संकाय अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे। सत्र के अंत में एक संवाद परिचर्चा का आयोजन भी हुआ, जिसमें शिक्षकों ने नीति के विविध पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।