Amit Jogi: अमित जोगी हाउस अरेस्ट, काला कपड़ा पहनकर जा रहे थे विरोध करने, बोले-पुलिस ने रोका...
Amit Jogi: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रमुख अमित जोगी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है। अमित जोगी नए विधानसभा भवन से मिनी माता का नाम हटाये जाने के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे थे...
Amit Jogi: रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के नेता अमित जोगी को आज उनके निवास पर ही नजरबंद कर दिया गया। जाकनारी के मुताबिक अमित जोगी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए काले कपड़ों पर ही नवा रायपुर जा रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया। अमित जोगी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।
अमित जोगी ने पोस्ट में लिखा...
''छत्तीसगढ़ की आन के लिए काले झंडे दिखाने पर मुझे और मेरे साथियों को गिरफ्तार किया गया।
आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी,
छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस पर आपके "उत्सव" में शामिल होने का मेरा अधिकार इसलिए छीन लिया गया क्योंकि मैं काले कपड़े पहनकर मिनी माता के नाम की रक्षा के लिए शांति से विरोध करना चाहता था।
30 पुलिसकर्मी मुझे रोकने आए
काले कपड़े पहनना प्रतिबंधित" - यह था कारण
मैंने पुलिस को मिठाई खिलाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति का संदेश दिया
क्या इतिहास को मिटाने का षड्यंत्र इतना बड़ा है कि लोकतंत्र की आवाज़ को घर में कैद करना पड़ रहा है?
जनता देख रही है - जो ताकत विरोध से डरती है, वह इतिहास नहीं बना पाती।''
मालूम हो कि 31 अक्टूबर को नए विधानसभा भवन के उद्घाटन का निमंत्रण अमित जोगी को भेजा गया था। निमंत्रण पत्र को लेकर उनका कहना था कि राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने पुराने विधानसभा भवन का नाम मिनी माता के नाम पर रखा था, लेकिन नये विधानसभा भवन से मिनी माता के नाम को हटा दिया गया है। इसी के विरोध में उन्होंने 31 अक्टूबर को निमंत्रण पत्र को जलाकर विरोध किया था।