Amit Baghel surrender : भड़काऊ बयानबाजी मामले में भगोड़ा घोषित अमित बघेल का सरेंडर, थाने के बाहर समर्थकों की भारी भीड़
Amit Baghel surrender : अग्रवाल और सिंधी समाज के ईष्ट देवों के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर फरार चल रहे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने आखिरकार आज देवेंद्र नगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
रायपुर। अग्रवाल और सिंधी समाज के ईष्ट देवों के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर फरार चल रहे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने आखिरकार आज देवेंद्र नगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बघेल पर इनाम घोषित कर उन्हें भगोड़ा करार दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
बघेल ने यह विवादित टिप्पणी छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने के विवाद के बाद की थी, जिसमें उन्होंने महाराजा अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद देशभर के अग्रवाल और सिंधी समाज में भारी आक्रोश फैल गया था और रायपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थीं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लगातार गिरफ्तारी के दबाव और 5,000 के इनाम की घोषणा के बाद बघेल ने अपने वकील के साथ थाने पहुंचकर सरेंडर किया। इस दौरान थाने के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।